Tim Cook On China: Apple 9 सितंबर 2024 iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। ग्राहक आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एप्पल अपने फ्लैगशिप आईफोन रेंज के निर्माण पर ज्यादातर चीन पर निर्भर रहा है, लेकिन अब एप्पल भारत और अन्य देशों पर भी विशेष ध्यान देने के साथ अपने उत्पादन आधार में विविधता लाने की भी कोशिश कर रहा है।
वहीं, टिम कुक इस वायरल वीडियो में बता रहे हैं कि कंपनियां चीन में निर्माण क्यों करती हैं। साथ ही इस वायरल वीडियो में, कुक ने यह भी दावा किया है कि कंपनियों द्वारा चीन में अधिक निर्माण करने की वजह वहां का सस्ता श्रम नहीं है, बल्कि कुछ और है। टिम कुक की इस बार का समर्थन एक्स के मालिक Elon Musk भी करते नजर आ रहे हैं।
चीन में होता है कौशल-टिम कुक
सोशल मीडिया एक्स पर एप्पल सीईओ के इस वायरल वीडियो में टिम कुक कह रहे हैं कि यह लोगों की सिर्फ एक धारणा है कि कंपनियां कम श्रम लागत की वजह से चीन में जाती हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि जो लोग ऐसी धारणा रखते हैं वह चीन के किस हिस्से में जाते हैं। कुक ने आगे कहा कि चीन कई वर्ष पहले ही कम श्रम लागत वाला देश बनना बंद हो चुका है।
Tim Cook explains why Apple chooses China for manufacturing. pic.twitter.com/jDEkpXUorp
— Historic Vids (@historyinmemes) September 5, 2024
इसके बाद उन्होंने कहा कि कंपनियां यहां पर कम श्रम के कारण नहीं बल्कि कौशल की वजह से जाती हैं। कुक ने आगे कहा कि टूलींग कौशल चीन में बहुत अधिक है। अगर आप अमेरिका में टूलींग इंजीनियरों की एक बैठक करेंगे, लेकिन इससे वहां पर एक कमरा तक नहीं भरेगा। वहीं, चीन में आप टूलींग इंजीनियरों से बहुत सारे फुटबॉल के मैदान को भर सकते हैं।
भारत में बनेगी Apple iPhone 16 Pro सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल इस साल के अंत तक भारत में आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स सीरीज का निर्माण शुरू कर सकता है। एप्पल के इस कदम के बाद देश में iPhone की कीमत में कमी आ सकती है। iPhone 16 Pro मॉडल को भारत में असेंबल करने के बाद इसकी कीमत में 10 फीसदी तक की कमी आ सकती है। इसके साथ ही भारत सरकार ने हाल ही में मोबाइल फोन पर लगने वाला सीमा शुल्क भी कम कर दिया है, बाहरी कंपनियों को कीमतों में और कटौती करने में मदद की जा सके।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Sale Date: इस दिन से खरीद सकते हैं iPhone 16 सीरीज, रिवील हुई सेल की तारीख; इतनी रह सकती है कीमत
ये भी पढ़ें- Top 3 Smartphones: 15 हजार के अंदर मिलेंगे ये तीन 5G तूफानी स्मार्टफोन! फीचर्स और डिजाइन में धांसू है तीनों