/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/F9QK9PpZ-nkjoj-11.webp)
Apple Awe Dropping Event: टेक दिग्गज Apple आज आपने साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट को कंपनी ने "Awe Dropping" नाम दिया है। भारतीय दर्शकों के लिए यह इवेंट आज रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। लोग इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख पाएंगे।
इस इवेंट में Apple कई धांसू प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है, जिनमें iPhone 17 लाइनअप, नई Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 (बजट वेरिएंट), नए AirPods साथ ही, इवेंट के दौरान iOS 26 के स्टेबल वर्जन को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
iPhone 17 सीरीज के नए फीचर्स और वेरिएंट्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/आईफोन-2.avif)
Apple की iPhone 17 सीरीज इस इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट रहने वाली है। कंपनी इस बार चार मॉडल्स पेश करेगी जो कुछ ऐसे रहेंगे।
iPhone 17
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/68bc605db8da5-iphone-17-series-062456278-16x9-1.avif)
अब स्टैंडर्ड मॉडल में भी 120Hz ProMotion डिस्प्ले दिया जाएगा। इससे पहले नॉर्मल वेरिएंट सिर्फ 60Hz डिस्प्ले के साथ आता था। इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को पहले से कहीं बेहतर बनाएगा।
iPhone 17 Air
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KPk7RrHl-hq720-1.webp)
यह फोन खासतौर पर स्लिम डिज़ाइन के साथ आएगा। इसकी मोटाई मात्र 5.5mm से 5.6mm के बीच होगी। तुलना करें तो Apple का अब तक का सबसे स्लिम फोन iPhone 6 (6.9mm) था। यह मॉडल सीधे Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देगा।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max
दोनों मॉडलों में नया 48MP Telephoto कैमरा दिया जाएगा। इससे पहले iPhone के Pro मॉडल्स में सिर्फ 12MP टेलीफोटो कैमरा मिलता था। Pro और Pro Max में फीचर्स लगभग एक जैसे होंगे, फर्क सिर्फ डिस्प्ले साइज का होगा।
Apple Watch Series 11
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rottKHZfuy8nHszK4xxy6M-1200-80.webp)
डिज़ाइन में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन परफॉर्मेंस और स्पीड को काफी बेहतर किया जाएगा। इसमें नया S-सीरीज का फास्ट चिपसेट और 5G मॉडेम दिया जाएगा।
Apple Watch Ultra 3
यह मॉडल और भी प्रीमियम लुक के साथ आएगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले और स्लिम बेज़ेल दिया जाएगा। कंपनी इसमें नया S11 चिपसेट लगाएगी। साथ ही, पहली बार इसमें सैटेलाइट SOS कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जा सकता है, जो इमरजेंसी सिचुएशन में काफी मददगार होगा।
Apple Watch SE 3 (बजट वेरिएंट)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/apple-watch-se-orange.webp)
Apple आज एक सस्ती स्मार्टवॉच भी पेश करेगा। इसे Apple Watch SE 3 नाम दिया जा सकता है। इसमें पहले से बड़ा डिस्प्ले और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
AirPods (नया वर्जन)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/04OxokBPa0Tout5RYZ5W8NI-1.webp)
कंपनी इस इवेंट में नए AirPods भी लॉन्च कर सकती है। इनमें बैटरी बैकअप और ऑडियो क्वालिटी को अपग्रेड किया जाएगा।
iOS 26 का स्टेबल वर्जन
सभी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ Apple, अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 के बारे में भी जानकारी देगा। यह अपडेट इवेंट के बाद कुछ ही दिनों में यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें