Advertisment

Apple 5G Update: जल्द ही आईफोन यूजर्स को मिलने वाला है 5जी सुविधा का फायदा ! जानें कब से

author-image
Bansal News
Apple 5G Update: जल्द ही आईफोन यूजर्स को मिलने वाला है 5जी सुविधा का फायदा !  जानें कब से

नई दिल्ली। Apple 5G Update भारत में दूरसंचार ग्राहकों को 5जी अनुभव सुगमता से मिल सके इसलिए आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एप्पल अपने सॉफ्टवेयर को 5जी के अनुकूल बनाने के लिए दिसंबर में अपडेट करना शुरू कर देगी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

Advertisment

एप्पल का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट में तेजी लाने के लिए मोबाइल विनिर्माता कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है, जिससे ग्राहक 5जी सेवाओं का अनुभव सुगमता से उठा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं को पेश करने की घोषणा की थी। हालांकि, एक तरफ भारत में जहां लाखों ग्राहकों के पास 5जी के लिए तैयार फोन उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर प्रमुख ब्रांडों के कई उपकरण अभी इस सेवा के लिए तैयार नहीं हैं।

एप्पल ने बयान में कहा, ''सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद 5जी को इस्तेमाल किया जा सकेगा और दिसंबर में आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अपडेट शुरू कर दिया जाएगा।'' यह सुविधा आईफोन 14, आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन एसई (तीसरी पीढ़ी) मॉडल में उपलब्ध हो सकेगी।

Apple Technology News in Hindi Google Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi iPhone Samsung 5g in india 5g launch date in india 5g in delhi iphone 5g iphone 5g update Iphone 5g update india pixel 4a 5g update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें