Advertisment

विधायक देवेंद्र यादव की रायपुर कोर्ट में पेशी: बलौदाबाजार हिंसा मामले में बोले- हम संविधान को मानते हैं, हमें जरूर न्याय

Chhattisgarh News: विधायक देवेंद्र यादव की रायपुर कोर्ट में पेशी, बलौदाबाजार हिंसा पर बोले- हम संविधान को मानते हैं, हमें जरूर न्याय मिलेगा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: बलौदा बाजार हिंसा मामले में रायपुर की जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सोमवार, 14 अक्टूबर को रायपुर की कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisment

साल 2013 में एनएसयूआई द्वारा राजभवन का घेराव किया गया था। उस दौरान देवेंद्र यादव ने पुलिस के साथ झूमा-झटकी की थी, उसी मामले में विधायक यादव के खिलाफ एफआईआर हुई थी। यादव को उसी केस में आज कोर्ट में पेश किया (Chhattisgarh News)गया।

अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को

इस मामले में पूर्व में सुनवाई के बाद विधासय देवेंद्र यादव को जमानत मिल चुकी है। सोमवार को देवेंद्र यादव नियमित पेशी के दौरान कोर्ट में पेश हुए थे। इस केस में अब अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। सुनवाई के बाद यादव को पुलिस रायपुर के सेंट्रल जेल लेकर (Chhattisgarh News) गई।

विधायक देवेंद्र ने कहा- हम संविधान को मानते हैं हमें न्याय मिलेगा

विधायक देवेंद्र यादव ने बलौदा बाजार हिंसा मामले में लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ने के सवाल पर कहा कि हम संविधान को मानते हैं, हमें पूरा विश्वास है कि हमें जरूर न्याय मिलेगा। अभी तक बलौदा बाजार मामले में चालान पेश नहीं हुआ है। उम्मीद है जल्द चालान पेश होगा और हमें न्याय (Chhattisgarh News) मिलेगा।

Advertisment

दो महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को करीब दो महीने पहले 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद से लगातार उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। फिलहाल यादव रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद (Chhattisgarh News) हैं।

कांग्रेस विधायक भीड़ को भड़काने का आरोप

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदा बाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का गंभीर आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने उन्हें 4 बार नोटिस भेजा था, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से इनकार कर दिया (Chhattisgarh News) था।

ये भी पढ़ें: सीजीपीएससी के इंटरव्यू स्थगित: लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के कल से शुरू होने थे इंटरव्यू

Advertisment

समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर दी थी गिरफ्तारी

यादव ने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास आए। हालांकि, पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर एसपी से मुलाकात भी की थी। उनकी इस मुलाकात का खास कोई असर नहीं हुआ और 17 अगस्त को उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए पूरा ड्रामा किया। संविधान की पुस्तक लेकर समर्थकों के साथ सड़क पर आए और फिर उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ले गई(Chhattisgarh News) थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं की बल्ले-बल्ले: राज्य सरकार के आयुष विभाग में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news raipur court devendra yadav देवेंद्र यादव सीजी न्यूज MLA Devendra Yadav Congress MLA Devendra Yadav विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव Baloda Market Violence Devendra Yadav in jail रायपुर कोर्ट बलौदा बाजार हिंसा देवेंद्र यादव जेल में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें