Advertisment

APJ Abdul Kalam के ये विचार आपकी ज़िंदगी बदल सकते है

author-image
Bansal News
APJ Abdul Kalam के ये विचार आपकी ज़िंदगी बदल सकते है

नई दिल्ली । आज भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती है। ए.पी.जे अब्दुल क्लाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के धनुषकोडी में हुआ था। डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (Full name of APJ adbul kalam) था। आज के दिन देश भर में विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसकी शुरुआत सन् 2010 में संयुक्त राष्ट्र संगठन ने की थी।

Advertisment

कलाम ने बच्चों को लिए हमेशा ही प्रेरणा देने का काम किया है। अगर कोई नकारत्मक भाव मन में चल रहा है तो इन विचारों को जान लें। यह विचार आपकी जिंदगी बदल सकते है।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

Advertisment

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम. ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो।

Advertisment

Apj abdul kalam birthday APJ Abdul Kalam Quotes apj abdul kalam quotes in hindi why is World Students Day celebrated world students day 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें