मुबई। अभिनेता अपारशक्ति खुराना Aparshakti Khurana की पत्नी आकृति आहूजा खुराना ने एक बेटी को जन्म दिया है। खुराना ने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की खबर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने बेटी का नाम अरजोई रखा है। उन्होंने दिल की इमोजी के साथ पोस्ट का शीर्षक लिखा ” आकृति और अपारशक्ति प्यार के साथ अरजोई ए. खुराना का स्वागत करते हैं।”
अपारशक्ति Aparshakti Khurana के बड़े भाई और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस खबर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज अकाउंट पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा ” परिवार में एक नया सदस्य, सर्वश्रेष्ठ अनुभव। ” महिला उद्यमी आहूजा के साथ वर्ष 2014 में विवाह के बंधन में बंधने वाले खुराना ने इस साल जून में पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी दी थी।