Advertisment

Anushka Sharma Wish Virat Kohli : आपका सबसे बेस्ट एंगल और तस्वीरें ! अनुष्का ने फनी अंदाज में किया विश, सब हुए लोट-पोट

author-image
Bansal News
Anushka Sharma Wish Virat Kohli :  आपका सबसे बेस्ट एंगल और तस्वीरें ! अनुष्का ने फनी अंदाज में किया विश, सब हुए लोट-पोट

Anushka Sharma Wished Birthday to Virat Kohli: आज क्रिकेट के सितारे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान किंग कोहली यानि विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 34वां जन्मदिन मना रही है वहीं पर कई सारी विशेज में सबसे फनी और खास विश विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का सामने आया है जिसमें उन्होंने कई तस्वीरे शेयर की है।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

यहां पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की गूफी इमेज की एक सिरीज पोस्ट की है. इन तस्वीरों में विराट कोहली के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.  फोटो को पोस्ट करने साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,” आपका बर्थडे है माई लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपका सबसे बेस्ट एंगल और तस्वीरें चुनी हैं. (हार्ट इमोजी) हर स्टेट, फॉर्म और Way में लव यू.” जिसके जवाब में इस पोस्ट पर बर्थडे बॉय विराट कोहली ने भी कमेंट किया है. विराट ने अनुष्का की पोस्ट पर लाफ्टर इमोजी और कई हार्ट साइड के इमोटिकॉन्स के साथ अपना रिएक्शन दिया है।

publive-image

इटली में दोनों ने रचाई थी शादी

आपको बताते चलें कि, एक दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस कपल की एक प्यारी सी बेटी वामिका है. फिलहाल अनुष्का जहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं।

विराट कोहली virat kohli Anushka Sharma अनुष्का शर्मा virat kohli birthday anushka sharma instagram Anushka Sharma Birthday Wishes to Virat Kohli Anushka Sharma Latest Posts Anushka Sharma Upcoming Movies Indian Cricketer Virat Kohli Birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें