Advertisment

Anushka Sharma -Virat Kohli Video Viral: अनुष्का ड्रेस कर रही थी परेशान ! विराट यूं ड्रेस उठाए पीछे-पीछे चलते आए नजर, देखें यहां

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) का बेस्ट कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस बोले इनकी जोड़ी शानदार है।

author-image
Bansal News
Anushka Sharma -Virat Kohli Video Viral: अनुष्का ड्रेस कर रही थी परेशान ! विराट यूं ड्रेस उठाए पीछे-पीछे चलते आए नजर, देखें यहां

Anushka Sharma -Virat Kohli Video Viral: सोशल मीडिया पर विरूष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) का बेस्ट कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस बोले इनकी जोड़ी शानदार है। दरअसल ये कपल बीते दिन इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स नाइट में पहुंचा था जहां से ये वीडियो सामने आया है।

Advertisment

ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे-पीछे चलते दिखे Virat Kohli

आपको बताते चलें कि, वीडियो में अनुष्का शर्मा ने इस दौरान पर्पल कलर की लॉन्ग गाउन पहनी हुई थी जिसका मेटीरियल फ्लोर लेंथ से भी ज्यादा लंबा था. ऐसे में अनुष्का शर्मा को इस ड्रेस में चलने में दिक्कत हो रही थी जिसे एक इशारे में विराट ने उनकी सारी दिक्कतें दूर कर दी, यहां पर अनुष्का को स्ट्रगल करता देख उनकी ड्रेस संभाली और उनके पीछे पीछे चलते नजर आए। साथ इवेंट में कपल ने कैमरे में रोमांटिक पोज भी दिए है।

https://twitter.com/i/status/1639091685199323136

फैंस ने किए ढेरों कमेंट

यहां पर सामने आए वीडियो में फैंस ने जमकर कमेंट किए है कमेंट बॉक्स में विराट कोहली और अनुष्का के फैंस इनकी इस केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बेस्ट एंड क्यूटेस्ट कपल. तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है ग्रेट मैन लॉट ऑफ रिस्पेक्ट. एक फैन कमेंट करते हुए लिखता है कि ट्रू जेंटलमैन...।

विराट कोहली virat kohli Anushka Sharma अनुष्का शर्मा anushka sharma and virat kohli Anushka Sharma And Virat Kohli cute moment capture Indian Sports Honours 2023 event Virat And Anushka Viral Photo Virat handling anushka dress from back Virat kohli family photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें