Advertisment

Vamika Photo leak: बेटी वामिका की फोटो लीक होने पर अनुष्का शर्मा का ट्वीट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट श्रृंखला के दौरान खींची गई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने लोगों से उनकी बेटी की तस्वीरें खींचने या प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया है।कल हुई थी तस्वीर वायरल

author-image
Bansal news
Vamika Photo leak: बेटी वामिका की फोटो लीक होने पर अनुष्का शर्मा का ट्वीट

मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट श्रृंखला के दौरान खींची गई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने लोगों से उनकी बेटी की तस्वीरें खींचने या प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया है।

Advertisment

कल हुई थी तस्वीर वायरल

अनुष्का और उनकी एक साल की बेटी कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार शाम को क्रिकेट मैदान में मौजूद थीं। मैच के प्रसारण के दौरान अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दी थीं। वामिका का चेहरा पहली बार सार्वजनिक रूप से कैमरे पर दिखाई दिया। कैमरा कुछ सेकंड तक इन दोनों की ही ओर रहा। इस वीडियो के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए, जिनमें वामिका का चेहरा नजर आ रहा है।   

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कैमरा उनकी ओर है। शर्मा ने लिखा, ‘‘नमस्कार दोस्तों, हमें पता चला कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीरें ली गईं और इसके बाद व्यापक स्तर पर साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि यह अचानक हुआ और हमें पता नहीं था कि कैमरा हमारी ओर था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध पुराना ही है। हमने जिन कारणों का पहले जिक्र किया था, यदि उन्हें ध्यान में रखकर वामिका की तस्वीरें खींची न जाएं/प्रकाशित न की जाएं, तो यह हमारे लिए वाकई सराहनीय होगा। धन्यवाद।’’ दंपत्ति ने इससे पहले भी मीडिया से उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं खींचने का अनुरोध किया था।

hindi news virat kohli news anushka sharma daughter vamika vamika vamika kohli anushka daughter vamika photo anushka sharma reaction on vamika anushka sharma vamika kohli vamika kohli in stadium vamika kohli latest photos vamika kohli latest video vamika kohli leaked pictures vamika kohli new pics vamika kohli new video vamika kohli news vamika kohli photo vamika kohli pics vamika kohli today vamika kohli video vamika kohli viral video vamika latest photo vamika photo vamika photo leaked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें