/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/anurag-kashyaps-film-kennedy-to-be-screened-as-the-closing-film-of-iffm-sur.jpg)
मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' 'भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) 2023 के अंतिम दिन समापन फिल्म के रूप में प्रदर्शित की जाएगी। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आयोजकों ने एक बयान में कहा कि कश्यप तथा फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल भट्ट और सनी लियोनी 20 अगस्त को फिल्मोत्सव के अंतिम दिन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में दोनों कलाकार फिल्म में अपनी भूमिकाओं के बारे में अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। फिल्म निर्माता ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि 'कैनेडी' मेलबर्न में आयोजित होने वाले आईएफएफएम में समापन फिल्म के रूप में
प्रदर्शित होगी। आईएफएफएम को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं।
मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने और लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए वहां मौजूद रहूंगा और मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।' इससे पहले 'कान फिल्म महोत्सव' में फिल्म का 'वर्ल्ड प्रीमियर' हुआ था। 'कैनेडी' को
प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया गया था।
आईएफएफएम के संस्थापक और महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने सिनेमा के क्षेत्र में कश्यप के शानदार काम के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, ' 'कैनेडी' कोई अपवाद नहीं है। यह एक शक्तिशाली फिल्म है जो दर्शकों को
शुरू से अंत तक बांधे रखती है। हमें अपनी समापन रात्रि की फिल्म के रूप में 'कैनेडी' के प्रदर्शन पर गर्व है और हम महोत्सव में अनुराग कश्यप और प्रतिभाशाली कलाकारों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।' यह आईएफएफएम का
14वां संस्करण है तथा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 20 अगस्त तक होगा।
ये भी पढ़ें:
Torneo del Centenario: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से ड्रॉ खेला, जानें पूरा परिणाम
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रॉस फ्लाईओवर ब्रिज पर आवाजाही शुरु, फिलहाल 12 घंटे के लिए खुलेगा ब्रिज
CG NEWS: पावर हब कोरबा के कोयला खदान और उद्योगों के लिए कड़े निर्देश जारी, 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम
India-Pakistan relation: भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर बोले सनी देओल, जानें क्या कहा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें