Advertisment

Anurag kashyap health: हार्ट ब्लॉकेज के बाद अनुराग कश्यप ने करवाई एंजियोप्लास्टी, डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह

Anurag kashyap health: हार्ट में ब्लॉकेज के बाद अनुराग कश्यप ने करवाई एंजियोप्लास्टी, डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह , Anurag Kashyap underwent angioplasty after heart blockage doctors advised rest

author-image
Shreya Bhatia
Anurag kashyap health: हार्ट ब्लॉकेज के बाद अनुराग कश्यप ने करवाई एंजियोप्लास्टी, डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह

मुंबई। (भाषा) बॉलीवुड के फिल्मकार अनुराग कश्यप ने हाल ही में सीने में दर्द उठने के बाद एंजियोप्लास्टी करवाई है और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी। अनुराग के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिग्गज निर्देशक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisment

सीने में हल्का दर्द होने के बाद गए थे हॉस्पिटल

“गैंग्स ऑफ वासेपुर“ के निर्देशक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हां, यह बात सही है, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आप सभी की चिंताओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ’’ 48 साल के निर्देशक को डॉक्टरों ने कुछ सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। अनुराग ने ‘‘ ब्लैक फ्राइडे’’ और ‘‘ रमन राघव 2.0’’ जैसी फिल्मों के अलावा नेटफिल्क्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘‘ सेक्रेड गेम्स ’’ का भी निर्देशन किया है। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म ‘‘दोबारा’’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें तापसी पन्नू और पवैल गुलाटी अहम भूमिका में हैं।

अगली फिल्म 'दोबारा' पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में

वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर अनुराग की पिछली फिल्म 'एके वर्सेज एके' 24 दिसंबर 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया था। उनकी अगली फिल्म 'दोबारा' है, जिसकी शूटिंग वे मार्च में पूरी कर चुके हैं। तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर भी अनुराग ही हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें