/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CS-Anurag-Jain-1.webp)
MP CS Anurag Jain: मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव अनुराग जैन बन गए हैं। जैन 1989 बैच के IAS अफसर हैं। हालांकि इससे पहले डॉ. राजेश राजौरा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन ऐनवक्त पर केंद्र की पसंद के चलते अनुराग जैन को एमपी का CS बनाया गया है। आपको बता दें कि मौजूदा CS वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन आज यानी 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।
दिल्ली की पसंद होने से पिछली बार हटा था नाम
पिछली बार इकबाल सिंह बैस के सेवानिवृत्त होने के समय भी अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) का नाम मुख्य सचिव की दौड़ में था, लेकिन प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उनको केंद्र से नहीं छोड़ने के चलते उनका नाम हट गया था।
किसी भी IAS का सपना होता है कि रिटायरमेंट से पहले एक बार मुख्य सचिव जरुर बनें। जैन 2025 में रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में इस बार उनके नाम पर दिल्ली से समर्थन मिल गया। यही कारण है कि राजेश राजौरा (MP IAS Rajesh Rajoura) का नाम दौड़ में सबसे आगे होने के बाद भी अनुराग जैन को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TkNyAax9-MP-CS-Anurag-Jain.webp)
इस वजह से अनुराग जैन पर बनी सहमति
अनुराग को उनके अनुभव और सीनियरटी के आधार पर मुख्य सचिव बनाया है। इसके साथ ही वे सीएम मोहन यादव की भी पसंद हैं। जैन को CS बनाने की चर्चा 9 महीने पहले भी हुई थी, उस समय जैन की मुलाकात सीएम से दिल्ली के मध्य प्रदेश (Delhi MP Bhawan) भवन में हुई थी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Madhya Pradesh) के लिए अनुराग जैन के साथ-साथ राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान और JN कंसोटिया के भी नाम चर्चा में थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/D9loC5Et-MP-CS-Anurag-Jain-1.webp)
ये खबर भी पढ़ें: मानसून की आखिरी बारिश आज: भोपाल, इंदौर सहित 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
अनुराग ने जैन ने संभाली हैं ये जिम्मेदारी
अनुराग जैन 10 साल पहले PMO में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं। मोदी सरकार (Modi Government) के कार्यकाल में उन्होंने सबसे अहम मंत्रालय, ट्रांसपोर्ट और हाईवे की कमान संभाली है। जैन मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के 2 बार सचिव भी रहे हैं। वे भोपाल के कलेक्टर ही रह चुके हैं। अनुराग जैन वित्त प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840674136659468406
यही वजह रही कि साल 2019 में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) ने उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन मई 2020 में वे फिर से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र चले गए। जैन की एमपी में पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी एक्ट को लागू कराने में भी अहम भूमिका रही। PM गति शक्ति मास्टर प्लान में भी उनका रोल रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CS-Anurag-Jain-2-300x300.webp)
जैन को CS बनाने दिल्ली से आया मैसेज- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, अनुराग जैन को सीएस बनाने का मैसेज दिल्ली (Delhi) से आया था, क्योंकि जब तक सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भोपाल से झारखंड के लिए रवाना हुए थे, तब तक किसी भी तरह की हलचल नहीं थी। इसलिए माना जा रहा था कि डॉ राजेश राजौरा को ही प्रदेश के अगले मुख्य सचिव बनेंगे। मुख्यमंत्री के रवाना होने बाद से दिल्ली से ये मैसेज पहुंचा कि अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: निगम के सर्वे में बड़ा खुलासा: झुग्गियों के बदले मिले फ्लैटों में मिले 21 फीसदी किराएदार, मालिकों को भेजा जाएगा नोटिस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें