Advertisment

Sri Lanka News: अनुरा कुमारा दिसानायके होंगे श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति, 21 सितंबर को हुआ मतदान,52% वोट पाकर दर्ज की जीत

New President Of Sri Lanka: भारत के पड़ोसी मुल्‍क श्रीलंका के आम चुनावों में निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को वामपंथी नेता अनुरा

author-image
Aman jain
New President Of Sri Lanka

New President Of Sri Lanka

New President Of Sri Lanka: भारत के पड़ोसी मुल्‍क श्रीलंका के आम चुनावों में निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने बड़े उलटफेर का सामना किया है। दिसानायके ने इस चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है और वह अब श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।

Advertisment

21 सितंबर को देश के 10वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हुआ और वोटों की गिनती कल शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई। इस चुनाव में लगभग 1 करोड़ 70 लाख मतदाताओं में से करीब 75 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह चुनाव श्रीलंका की राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, और दिसानायके की जीत के साथ देश में नई उम्मीदें जागी हैं।

 52% वोट पाकर अनुरा बने राष्‍ट्रपति (New President Of Sri Lanka)

श्रीलंका के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्ट्रपति चुनाव में 52% वोट लेकर जीत के करीब हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 16% वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि साजिश प्रेमदासा 22% वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं और एक बार फिर मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल जंतर-मंतर पर आज लगाएंगे ‘जनता की अदालत’, आप का दावा- पूरी दिल्ली से आएंगे लोग

Advertisment

आर्थिक संकट के बाद पहला चुनाव

यह चुनाव 2022 के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में पहला चुनाव है। दिसानायके ने नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, जिसमें उनकी मार्क्सवादी-झुकाव वाली जनता विमुक्ति पेरेमुना (JVP) पार्टी भी शामिल है। 2022 में गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर जन विद्रोह हुआ, जिसमें प्रदर्शनकारी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे, जिसके चलते गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था। इस कठिन समय में रानिल विक्रमसिंघे ने देश की बागडोर संभाली, लेकिन अब उनके लिए चुनौती बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojna 18th installment: देश के सभी किसानों को है 18वीं क़िस्त का इंतजार, जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

Ranil Wickremesinghe Anura Kumara Dissanayake Sri Lanka Presidential Elections Sri Lanka Polls Dissanayake to be Next Sri Lankan President Dissanayake to Be Sri Lanka President अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव श्रीलंका चुनाव रानिल विक्रमसिंघे दिसानायके अगले श्रीलंकाई राष्ट्रपति होंगे दिसानायके श्रीलंका के राष्ट्रपति होंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें