Advertisment

Anuppur Train Hadsa : निगौरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा,15 से 20 डिब्बे नदी में गिरे,ट्रेनों की आवाजाही रोकी

जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन Anuppur Train Hadsa के पास आज एक हादसा हो गया। इस हादसे में मालगाड़ी के 15 से 20 डिब्बे नदी में गिरे। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों प्रभावित हुई है।

author-image
Bansal News
Anuppur Train Hadsa : निगौरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा,15 से 20 डिब्बे नदी में गिरे,ट्रेनों की आवाजाही रोकी

अनूपपुर। जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन Anuppur Train Hadsa के पास आज एक हादसा हो गया। इस हादसे में मालगाड़ी anuppur malgadi accident के 15 से 20 डिब्बे नदी में गिरे। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों प्रभावित हुई है। उधर जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान जारी है। फिर​हाल कोई हताहत नहीं हुआ है।

Advertisment

15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे
जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी अनूपपुर के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास अजान नदी पर बने पुल पर पटरी में क्रेक के कारण 15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे। जानकारी ये भी आ रही है कि जिस रेलवे लाइन पर ये हादसा हुआ ये लाइन दो साल पहले ही तैयार हुई है और पुल भी नया बना था।

आवागमन बाधित
निगौरा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के नदी के उपर बेपटरी होने से रेल आवागमन पर असर पड़ा है। दोनों ही दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य में चार घंटे से ज्यादा समय लग सकता है।

accident 15 to 20 coaches Anuppur anuppur malgadi accident anuppur malgadi accident news Anuppur Train Hadsa Anuppur Train Hadsa NEWS fell in river movement Nigora railway station Train Hadsa trains stopped
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें