/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Anuppur-Stone-Pelting-1.webp)
Anuppur Stone Pelting
Anuppur Stone Pelting Update: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी निवास पर हुए हमले के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1982443687943516257
इस गंभीर घटना के बाद, शहडोल रेंज की डीआईजी (उप महानिरीक्षक) सविता सुहाने ने स्वयं कोतमा पहुंचकर जज अमनदीप सिंह छाबड़ा के आवास पर उनसे मुलाकात की। डीआईजी ने न्यायाधीश से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उनकी तथा न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रियांशु सिंह, देवेन्द्र केवट और मानीकेश सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी से मिली राहत
न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर हुए इस हमले ने न्यायिक जगत में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न्यायिक समुदाय को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें
Anuppur Stone Pelting: अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर पथराव, जान से मारने की धमकी, अब तक गिरफ्तारी नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Anuppur-Stone-Pelting.webp)
Anuppur Judicial Magistrate House Stone Pelting: अनूपपुर जिले के कोतमा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप छाबड़ा के आवास पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। यह घटना देर रात को हुई, जब न्यायिक मजिस्ट्रेट का परिवार घर पर ही मौजूद था, जिससे उनमें भय का माहौल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें