/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Anuppur-Stone-Pelting.webp)
Anuppur Stone Pelting
Anuppur Judicial Magistrate House Stone Pelting: अनूपपुर जिले के कोतमा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप छाबड़ा के आवास पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। यह घटना देर रात को हुई, जब न्यायिक मजिस्ट्रेट का परिवार घर पर ही मौजूद था, जिससे उनमें भय का माहौल है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने शनिवार को भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे, जब वे अपने परिवार के साथ शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे
आरोपियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को धमकाते हुए कहा, "कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे"। उन्होंने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया। जब न्यायाधीश अपने निवास से बाहर निकले, तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
जज ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
इस हमले के बाद जज अमनदीप छाबड़ा ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके। एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Teacher Attendance Controversy: 30 अक्टूबर को होगा साफ, टीचर्स की चलेगी मनमर्जी या सरकार का अनुशासन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Teacher-Attendance-Controversy-1.webp)
MP Teacher E Attendance Controversy: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस का मामला बढ़ता जा रहा है। जिस पर अब शिक्षक और सरकार आमने-सामने हो गए हैं। मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। प्रदेशभर के शिक्षक ने एप डिलीट अभियान में जुटे है। शिक्षक आफलाइन अटेंडेंस की मांग पर अड़ गई है। दूसरी ओर सरकार 73% ई अटेंडेंस कराने पर अड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें