/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-12.22.37-AM.jpeg)
हाइलाइट्स
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी, ग्रामीणों में आक्रोश
अनूपपुर जिले में तीन हाथी कर रहे विचरण
मृतक के बेटे को वन विभाग देगा नौकरी
अनूपपुर। Anuppur Elephant Attack: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण, किसान परेशान हैं।
गुरुवार को हाथी ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हाथी के हमले से युवक की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उनके वाहनों पर तोड़फोड़ की।
इस हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
इधर ग्रामीणों (Anuppur Elephant Attack) का आरोप है कि पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। स्थिति को कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर संभाला।
इस घटना में हुई फायरिंग को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए हैं।
[caption id="attachment_304967" align="alignnone" width="512"]
पिछले एक माह से ज्यादा समय से गेहूं फसल को नुकसान पहुंचा रहे हाथी।[/caption]
संबंधित खबर:Betul News: आदिवासी की पिटाई कांड में मुख्य आरोपी पर की गई रासुका की कार्रवाई, भेजा जाएगा भोपाल सेंट्रल जेल
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी
जानकारी के अनुसार अनूपपुर (Anuppur Elephant Attack) जिले में पहले से ही दो हाथी हैं। तीसरा हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा से अनूपपुर जिले की सीमा में आ गया।
इसके चलते अनूपपुर में पिछले एक माह से एक नर हाथी का आतंक है। गुरुवार रात करीब 8 बजे गोबरी गांव में हाथी खेत मे गेहूं फसल को नुकसान पहुंचा रहा था।
ग्रामीण जब उसे भगाने गए तो उसने हमला कर दिया। हमले में ज्ञान सिंह शाह की मौत हो गई। जबकि भगदड़ में दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक के बेटे को वन विभाग में नौकरी
घटना (Anuppur Elephant Attack) के बाद शुक्रवार दोपहर को पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह घटना स्थल पहुंचे। जहां ग्रामीणों और प्रशासन के बीच एक लिखित समझौता हुआ।
इस समझौते के तहत मृतक के बेटे को वन विभाग ने चौकीदार के पद पर नौकरी देने का आश्वासन दिया।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1760899443925405864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1760899443925405864%7Ctwgr%5E30325461ba03d778e60144f16f60485ba221e546%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fmadhya-pradesh%2Fclash-between-police-and-villagers-in-anuppur-two-people-shot-mp-news-2024-02-23
मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथी के हमले से युवक की मृत्यु (Anuppur Elephant Attack) पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति देने प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतक के परिजनों को वन विभाग के नियमों के अनुरूप 8 लाख रूपए और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवार के जीविकोपार्जन हेतु शासन (Anuppur Elephant Attack) द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को घटना में घायल अन्य दो युवकों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
[caption id="attachment_304968" align="alignnone" width="674"]
गुरुवार की रात में ग्रामीणों ने किया हंगामा, भारी पुलिस बल किया तैनात।[/caption]
ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने की फायरिंग
गोबरी गांव के ग्रामीणों ने हंगामा (Anuppur Elephant Attack) कर वन विभाग और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग की है। जिसमें दो ग्रामीण मृतक ज्ञान सिंह का बेटा केशू शाह (17) और उसके चाचा रामप्रसाद गोंड घायल हैं।
इसी घटना में कोतवाली थाना के एसआई को भी गंभीर चोट आई है। इस संबंध में एसपी का कहना है कि ग्रामीण फायरिंग से घायल हुए या पत्थर से, जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
संबंधित खबर: Ashoknagar News: चाचा-भतीजे को ट्रैक्टर ने कुचला, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, परिजनों ने किया चक्का जाम
जिले में तीन हाथी
जानकारी के अनुसार अनूपपुर (Anuppur Elephant Attack) जिले में पहले दो हाथी घूम रहे थे। वहीं करीब 20 दिन पहले जिले में एक और हाथी छत्तीसगढ़ से अनूपपुर (Anuppur Elephant Attack) जिले में प्रवेश कर गया। हाथी लगातार किसानों की गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। ये हाथी गोबरी गांव के जंगल में ही विचरण करते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें