Advertisment

MP हाई कोर्ट ने खारिज किया कलेक्टर का आदेश: अनूपपुर में BJP नेता के दबाव में SAEO को हटाया, HC ने रद्द किया तबादला आदेश

Anuppur Collector Vs MP High Court: बीजेपी नेता के दबाव में आकर अनूपपुर के कलेक्टर ने SAEO को पद से हटाने का आदेश दिया था, जिसे MP HC ने रद्द कर दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Anuppur Collector Vs MP High Court

Anuppur Collector Vs MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए अनूपपुर जिले के कलेक्टर का वो आदेश रद्द कर दिया, जिसमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी प्रहलाद सिंह टेकाम को उनके पद से हटा दिया गया था। कोर्ट ने साफ किया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया और यह नियमों के खिलाफ है।

Advertisment

Anuppur Collector Vs MP High Court: बीजेपी नेता की चिट्ठी बनी वजह

प्रहलाद सिंह टेकाम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि उन्हें अनूपपुर के कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद से हटा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की सिफारिश पर हुई। श्याम ने मार्च महीने में कलेक्टर को पत्र लिखकर राम किशोर पटेल को प्रहलाद सिंह की जगह नियुक्त करने की मांग की थी।

एक ही अधिकारी को दो-दो जगह की जिम्मेदारी

हैरानी की बात यह है कि जिस राम किशोर पटेल की सिफारिश की गई थी, वो पहले से ही कोतमा में इसी पद पर तैनात थे। लेकिन कलेक्टर ने उन्हें पुष्पराजगढ़ की भी जिम्मेदारी दे दी, यानी एक ही अधिकारी को दो जगहों की कमान सौंप दी गई।

Anuppur Collector Vs MP High Court: हाईकोर्ट ने दी राहत

जस्टिस डी. डी. बंसल की सिंगल बैंच ने मामले की सुनवाई के बाद कलेक्टर के आदेश को रद्द कर दिया। कोर्ट ने यह माना कि अधिकारी का तबादला राजनीति से प्रेरित था, जो प्रशासनिक नियमों के खिलाफ है। साथ ही कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Advertisment

याचिकाकर्ता का पक्ष

प्रहलाद सिंह टेकाम की तरफ से इस केस की पैरवी एडवोकेट गोपाल सिंह बघेल ने की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि बिना किसी विभागीय जांच या कारण बताए सिर्फ राजनीतिक दबाव में टेकाम को हटाया गया, जो पूरी तरह अनुचित है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, FacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

नरसिंहपुर में कृषि-उद्योग समागम: सीएम ने कहा- मेले में 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प आकार लेंगे

Advertisment

Narsinghpur News

Narsinghpur News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में “कृषि-उद्योग समागम” के शुभारंभ पर कहा कि इस मेले में 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प आकार-साकार लेंगे। उन्होंने कहा, कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग पर फोकस करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

political news MP High Court Anuppur district collector Senior agriculture extension officer BJP leader's influence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें