Advertisment

अनूपपुर में BJP नेता पर हमला: कांग्रेस नेता के बेटे ने मनमोहन ताम्रकार के सिर में मारी रॉड, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर

MP BJP Leader Attack: मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला हो गया। घायल नेता को तुरंत बिलासपुर रेफर किया गया।

author-image
BP Shrivastava
MP BJP Leader Attack

MP BJP Leader Attack

हाइलाइट्स

  • कोतमा में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला

  • दीप शुक्ला सहित तीन हमलावरों पर आरोप

  • घायल मनमोहन को बिलासपुर रेफर किया गया

Advertisment

रिपोर्ट- विनय उपाध्याय

MP BJP Leader Attack: मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला हो गया। वारदात बस स्टैंड के पास की है। जहां तीन हमलावरों ने बीजेपी नेता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनमोहन ताम्रकार को तुरंत बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। हमले में कांग्रेस नेता राजकुमार शुक्ला के बेटे दीप शुक्ला ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हमला किया। इस दौरान मनमोहन अपने पेट्रोल पंप, किसवाही  रोड से घर (गांधी चौक) लौट रहे थे।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1981951639297651029

'अगली बार जान से खत्म कर देंगे'

फरियादी मनमोहन ताम्रकार ने बताया कि वे शुक्रवार की रात अपने पेट्रोल पंप से स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी दीप शुक्ला अपनी काली रंग की थार गाड़ी में हूटर बजाते हुए आया और रुकवाकर गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से सिर, जबड़े और हाथ पर वार कर दिया।

Advertisment

मनमोहन के अनुसार, बचाव में उन्होंने दीप से रॉड तो छीन ली, परंतु दीप का एक अन्य साथी आकर फिर हमला करने लगा। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि आज तो बच गया, अगली बार जान से खत्म कर देंगे।

[caption id="attachment_920386" align="alignnone" width="1006"]publive-image हमले में घायल बीजेपी नेता मनमोहन ताम्रकार।[/caption]

घायल बीजेपी नेता मनमोहन ताम्रकार।घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Advertisment

publive-image

[caption id="attachment_920134" align="alignnone" width="845"]publive-image बीजेपी नेता मनमोहन ताम्रकार पर हमले का आरोपी दीप शुक्ला।[/caption]

मोबाइल और स्कूटी की चाबी भी छीनी ?

घटना के बाद घायल बीजेपी नेता मनमोहन ताम्रकार का मोबाइल और स्कूटी की चाबी भी गायब है। जिसे आरोपी दीप शुक्ला द्वार लेकर जाने की आशंका जताई गई है।

कोतमा थाने में मामला दर्ज

थाना कोतमा पुलिस ने मामले में धारा 296, 109, 351(3), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Advertisment

[caption id="attachment_920140" align="alignnone" width="956"]publive-image कोतमा पुलिस स्टेशन।[/caption]

आरोपी ने पेट्रोल पंप पर भी किया था झगड़ा

जानकारी के अनुसार, करीब 6-7 महीने पहले आरोपी दीप शुक्ला ने बीजेपी नेता मनमोहन के पेट्रोल पंप (किसान पेट्रोल पंप, किसवाहा रोड) पर पहुंचकर कर्मचारियों से झगड़ा किया था। उस केस में भी दीप के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई थी। उस दौरान मनमोहन और दीप के बीच तीखी बहस हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Indore Police News: MIG थाने के TI और ASI का किया डिमोशन, रेप केस में 20 लाख की ब्लैकमेलिंग में पाए गए दोषी

मंदसौर में एक्सप्रे-वे पर भीषण सड़क हादसा: एम्बुलेंस गिरने से दो की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Mandsaur Ambulance Accident

Mandsaur Ambulance Accident: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शुक्रवार, 24 अक्टूबर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर मरीजों को ले जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर साइड में नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp crime news bjp leader attack attack on BJP leader Anuppur attack lathi-rod attack Koatma BJP Leader Attack Political Violence MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें