Advertisment

Anupamaa Show Twist : शाह परिवार के इस शख्स की मौत से बदलेगी अनुपमा-अनुज की जिंदगी ! देखें शो में क्या आएगा ट्विस्ट

author-image
Bansal News
Anupamaa Show Twist : शाह परिवार के इस शख्स की मौत से बदलेगी अनुपमा-अनुज की जिंदगी ! देखें शो में क्या आएगा ट्विस्ट

Anupamaa Show Twist : स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (  Anupamaa) जहां दर्शकों की पसंद बना हुआ है वहीं पर इस शो में इन दिनो ट्रेक अनुपमा यानि की रूपाली गांगुली की बेटी पाखी पर चल रहा है। जिसमें वनराज का रिएक्शन अपनी बेटी को लेकर अलग है वहीं आने वाले एपिसोड में शो में एक धमाके दार ट्विस्ट आने वाला है जिसका असर अनुपमा और अनुज की जिंदगी पर पड़ेगा।

Advertisment

शाह परिवार में क्या होगी मौत

आपको बताते चलें कि, अभी शो में दिखा कि, कैसे अब वनराज और पूरे शाह परिवार को पता चल गया है कि पाखी, अधिक के साथ होटल गई थी। वनराज को काफी झटका लगा है क्योंकि वह पाखी पर आंख बंद करके भरोसा करता था। वहीं बा पहले से ही इस वजह से बिस्तर पर पड़ी है और बापू जी तो सदमे में हैं। जिसके बाद इस शो में एक ट्विस्ट आने वाला है जहां पर सीरियल के गॉसिप रिपोर्ट से पता चलता है कि, शाह परिवार में एक सदस्य की मौत होगी जिसके बाद कहानी में एक टर्न आएगा। हालांकि वो सदस्य कौन है इस बारे में नहीं पता चल पाया है। शो की पूरी टीम काफी ध्यान रख रही है कि इस बारे में किसी को पता नहीं चले ताकि दर्शकों का सस्पेंस खराब ना हो।

अनुपमा कर रही पढ़ाई

आपको बताते चलें कि, अभी अनुपमा और अनुज के ट्रेक में खबर आ रही है कि, अनुपमा फिर से अपनी पढ़ाई शुरू करेगी। जहां पर अनुपमा अब कॉलेज जाना शुरू करेगी। वह फाइनेंस की पढ़ाई करने जाएगी। अनुज इस दौरान उसका पूरा सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं कॉलेज जाकर जब फाइनेंस की पढ़ाई अनुपमा कर लेगी तब उनका एक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन होगा जो फैंस को चौंकाने वाला होगा। यहां पर अनुपमा को अपने गुजरे दौर की याद भी आएगी जहां पर बा, वनराज, पाखी और तोषू के उन तानों को याद करेगी जो उसके कम पढ़े-लिखे होने की वजह से ये चारों उसे देते थे।

hindi news Entertainment News entertainment news in hindi Anuj Anupama Show Death Anupama Show Updates Anupamaa Gaurav Khanna rupali ganguly अनुज अनुपमा अनुपमा शो अपडेट अनुपमा शो मौत गौरव खन्ना रुपाली गांगुली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें