Advertisment

Anupamaa Show: शो को लेकर अनुपमा के बेटे समर का शॉकिंग खुलासा, 80 % कास्ट शो छोड़ ना दें कहीं

रूपाली गांगुली यानि कि अनुपमा के बेटे बने पहले समर ( पारस कलनावत) ने बड़ी बात जगजाहिर की है। इसमें बता दें कि, शो की कहानी लीप के साथ आगे बढ़ रही है

author-image
Bansal News
Anupamaa Show: शो को लेकर अनुपमा के बेटे समर का शॉकिंग खुलासा, 80 % कास्ट शो छोड़ ना दें कहीं

Paras Kalnawat on  Anupamaa Show: टीवी की दुनिया के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा से शॉकिंग खुलासा सामने आया है जहां पर रूपाली गांगुली यानि कि अनुपमा के बेटे बने पहले समर ( पारस कलनावत) ने बड़ी बात जगजाहिर की है। इसमें बता दें कि, शो की कहानी लीप के साथ आगे बढ़ रही है।

Advertisment

शो को लेकर जाने समर का खुलासा

यहां पर शो को लेकर समर यानि पारस कलनावत ने खुलासा करते हुए कहा कि, 'मै हमेशा मेकर्स का शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे इतना ग्रेट शो दिया. लेकिन यारों कहीं पहुंच ने के लिए कही से निकलना जरूरी होता है. मुझे लगता है कि मैं अब बहुत बेटर और पीसफुल जगह पर हूं.' उन्होंने आगे कहा- 'सच कहूं तो 80% कास्ट इस शो से एग्जिट कर जाए अगर उन्हें कोई नई ऑपर्चुनिटी मिले तो. रिस्क लेना की और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती.'

जानिए पारस ने क्यों छोड़ा शो

यहां पर बताया जा रहा है कि, अनुपमा शो में पारस अनुपमा के मंजले बेटे समर का किरदार निभाते थे, जहां पर एक्टर ने इस शो को तब छोड़ा जब उन्हें झलक दिखलाजा 10 डांस रिएलिटी शो पर पार्टिसिपेट करने का मौका मिला. ये शो उन्हें अनुपमा शो के कॉम्पिटेटर चैनल की तरफ से मिला। जिसके बाद उनकी मेकर्स से बहस होने पर शो को अलविदा करना पड़ा।

Anupamaa rupali ganguly Anupamaa Star Paras Kalnawat paras kalnawat Paras Kalnawat Reveals SHOCKING Reason Behind Leaving Anupama Show Paras Kalnawat TV Show Anupamaa Samar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें