/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Anupama-New-Twist.jpg)
Anupamaa New Promo: बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल का बोलबाला भी काफी ज्यादा है स्टारप्लस पर काफी समय स्थापित टीवी सीरियल अनुपमा जहां पर लोगों की पसंद बना हुआ है लेकिन कहानी में नयापन ना आने की वजह से इन दिनों दर्शकों और टीआरपी की दौड़ में मार खा रहा है। ऐसे में ही हाल ही में आए नए प्रोमो वीडियो ने धमाका किया है। इसके सामने आते ही फैंस के रिएक्शन शो को लेकर सामने आए है।
समर की हो जाएगी शो में मौत
हाल ही में सामने आए अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो की बात करें तो बेहद ही चौंका देने वाला है। इस नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वनराज शाह, अनुज, तोषु और समर पार्टी के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन इसके बाद अनुपमा के सिर पर बेटे की मौत का पहाड़ टूट पड़ता है।
https://twitter.com/i/status/1704007756817268753
यहां पर बाहर जाने से पहले अनुपमा समर को रक्षा धागा बांधने की कोशिश करती है लेकिन वह बिना रक्षा सूत्र बंधवाए बाहर चला जाता है। लेकिन घरवालों को तब शॉक लगता है जब कुछ देर बाद ही शाह हाउस में समर मर की लाश स्ट्रेचर पर घर के अंदर आती है।
समर के जाने से बिखरेगी अनुपमा
यहां पर जैसे ही इस खबर को सुनती है और समर की लाश देखती है टूटकर बिखर जाती है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसी बीच वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद वनराज अनुपमा को बताता है कि तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है।
यहां पर नए प्रोमो वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है एक यूजर ने लिखा, "जब भी मुझे लगता है कि इस शो का इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, तो निर्माता हर बार नए निचले स्तर पर जाकर मुझे गलत साबित कर देते हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इस सीरियल में हीरोइन अनुज है क्या जो हर दिन उसे ब्लेम मिलता रहता है।"
ये भी पढ़ें
App Update: फोन में ऐप्स को नहीं किया अपड़ेट, तो फोन हो जाएगा खराब, यहां जानें कैसे करें अपडेट
anupama today episode, Anupamaa Promo, Anupamaa New Promo, anupama upcoming twist 19 september spoiler alert, anupama hotstar, anupamaa latest update, Anupama, Anupama 19 september episode
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें