Advertisment

Rituraj Singh Death: अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

Rituraj Singh Death:एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया.अभिनेता 59 वर्ष के थे और पैनक्रिया की समस्याओं से जूझ रहे थे.

author-image
Kalpana Madhu
Rituraj Singh Death: अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

   हाइलाइट्स

  • नहीं रहे 'अनुपमा' फेम एक्टर ऋतुराज सिंह 
  • 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट
  • 59 की उम्र में ली अंतिम सांस
Advertisment

Rituraj Singh Death: पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का कल रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। अभिनेता केवल 59 वर्ष के थे और पैनक्रिया (अग्न्याशय) की समस्याओं से जूझ रहे थे।

यह खबर उनके करीबियों और फैंस के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आई है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1759826725360255186

नेटिज़न्स और करीबी लोगों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उनके अच्छे दोस्त रहे अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की और इस पर दुख व्यक्त किया।

Advertisment

उन्होंने कहा, "हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। उन्हें कुछ समय पहले अग्न्याशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने पर कुछ हृदय संबंधी समस्याएं हुईं और उनका निधन हो गया।"

   कई किरदार में नजर आ चुके थे ऋतुराज सिंह

ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh and Tv Shows) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कुतुंब', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट और अदालत', 'दीया और बाती हम', 'अभय 3', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड', 'अनुपमा', 'सत्यमेव जयते 2', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'यारियां 2', 'बंदीश बैंडिट्स', 'मेड इन हेवन' जैसे कई टीवी शोज और फिल्मों में दिखाई दिए।

आखिरी बार ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh Last Web Show) रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में रफीक के किरदार में दिखाई दिए थे।  दिग्गज एक्टर के यूं अचानक चले जाने से फैंस शॉक में हैं और एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Advertisment

   फिल्मों-वेब सीरीज में भी दिखा था कमाल

फिल्मों की बात करें तो ऋतुराज यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, द मास्टरपीस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आए।  उन्होंने अपने करियर में इंडियन पुलिस फोर्स, मेड इन हेवन, क्रिमिनल जस्टिस समेत कई वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था।

उनका यूं अचानक चले जाना सिनेमा के लिए बड़ा नुकसान है।  ऋतुराज सिंह भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे।

Entertainment News tv news bansal news breaking entertainment news today rituraj singh rituraj singh death rituraj singh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें