Advertisment

Anupama Spoiler Alert: क्या अनुपमा की जगह लेगी माया ? जिदंगी और मौत से लड़ रहे तोषू को मिला मां का सहारा, जानिए शो के ट्विस्ट एंड टर्न

टेलीविजन के स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama ) जहां पर लोगों की पसंद बन गया है।

author-image
Bansal News
Anupama Spoiler Alert:  क्या अनुपमा की जगह लेगी माया ? जिदंगी और मौत से लड़ रहे तोषू को मिला मां का सहारा, जानिए शो के ट्विस्ट एंड टर्न

Anupama Spoiler Alert: टेलीविजन के स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama ) जहां पर लोगों की पसंद बन गया है वहीं पर टीआरपी की दौड़ में आगे जहां पर दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी के ट्विट और टर्न देखना पसंद है। ऐसे में शो में इन दिनों बडे़ ड्रामे देखने के लिए मिल रहे है जहां पर एक तरफ बेटे तोषू की जिंदगी हो तो वही दूसरी तरफ माया का अनुपमा की जिंदगी में आना। ये सभी दर्शको के लिए उत्सुकता बढ़ाता है।

Advertisment

जब बेटे की हालत को देखर रोई अनुपमा

यहां पर बीते एपिसोड में आपने देखा कि डॉक्टर्स बताते हैं कि पारितोष उर्फ तोषू को लकवा मार गया है. रिपोर्ट्स के बाद ही पता चल पाएगा कि वह ठीक हो पाएंगे या नहीं। यहां पर आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ अनुपमा अपने बेटे की हालत देख बिखरी हुई है, दूसरी ओर वह अपनी बहू किंजल को समझाती है. किंजल तोषू से अलग होने के बारे में सोच रही थी, लेकिन अब उसकी ऐसी हालत देख किंजल ने अपना फैसला बदल लिया है। अनुपमा की तरह किंजल भी अपने पति के लिए सहारा बनती दिखाई दे रही है ।

अनुपमा को फिर मिलेगा तीसरे से धोखा

यहां अनुपमा की जिदंगी में भूचाल मचा हुआ है वहीं पर अनुज और अनुपमा की जिदंगी में माया का साया आ गया है जो दोनों को अलग करने की साजिश बुन रही है। अनुपमा की जेठानी बरखा को भनक लग गई है कि माया उसकी देवरानी की गैर-मौजूदगी का फायदा उठा रही है. जब माया खुद को कपाड़िया फैमिली के साथ जोड़ती है तो बरखा साफ-साफ कहती है कि वह कपाड़िया परिवार का हिस्सा नहीं है. वह सिर्फ 15 दिन के लिए आई है और उसके बाद छोटी अनु के साथ या फिर उसके बिना यहां से चली जाएगी. ये सुनकर बोखलाई माया बरखा से अपने काम से मतलब रखने के लिए कहती है और बरखा भी उसका मुंहतोड़ जवाब देती है।

Anupamaa Gaurav Khanna anuapama serial paritosh died anuj anupama kiss anuj anupama romance anupama ka naya episode dikhao anupama lates updates anupama latest serial Anupamaa 07 february episode Anupamaa 7 february ke episode me kya hua Anupamaa aaj ke episode me kya hua Anupamaa naya episode Anupamaa Spoiler alert Anupamaa today episode paritosh and vanraj fight Rupali gnaguly sudhanshu panday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें