/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-41-3.jpg)
Anupama Spoiler Alert: टेलीविजन के स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama ) जहां पर लोगों की पसंद बन गया है वहीं पर टीआरपी की दौड़ में आगे जहां पर दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी के ट्विट और टर्न देखना पसंद है। ऐसे में शो में इन दिनों बडे़ ड्रामे देखने के लिए मिल रहे है जहां पर एक तरफ बेटे तोषू की जिंदगी हो तो वही दूसरी तरफ माया का अनुपमा की जिंदगी में आना। ये सभी दर्शको के लिए उत्सुकता बढ़ाता है।
जब बेटे की हालत को देखर रोई अनुपमा
यहां पर बीते एपिसोड में आपने देखा कि डॉक्टर्स बताते हैं कि पारितोष उर्फ तोषू को लकवा मार गया है. रिपोर्ट्स के बाद ही पता चल पाएगा कि वह ठीक हो पाएंगे या नहीं। यहां पर आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ अनुपमा अपने बेटे की हालत देख बिखरी हुई है, दूसरी ओर वह अपनी बहू किंजल को समझाती है. किंजल तोषू से अलग होने के बारे में सोच रही थी, लेकिन अब उसकी ऐसी हालत देख किंजल ने अपना फैसला बदल लिया है। अनुपमा की तरह किंजल भी अपने पति के लिए सहारा बनती दिखाई दे रही है ।
अनुपमा को फिर मिलेगा तीसरे से धोखा
यहां अनुपमा की जिदंगी में भूचाल मचा हुआ है वहीं पर अनुज और अनुपमा की जिदंगी में माया का साया आ गया है जो दोनों को अलग करने की साजिश बुन रही है। अनुपमा की जेठानी बरखा को भनक लग गई है कि माया उसकी देवरानी की गैर-मौजूदगी का फायदा उठा रही है. जब माया खुद को कपाड़िया फैमिली के साथ जोड़ती है तो बरखा साफ-साफ कहती है कि वह कपाड़िया परिवार का हिस्सा नहीं है. वह सिर्फ 15 दिन के लिए आई है और उसके बाद छोटी अनु के साथ या फिर उसके बिना यहां से चली जाएगी. ये सुनकर बोखलाई माया बरखा से अपने काम से मतलब रखने के लिए कहती है और बरखा भी उसका मुंहतोड़ जवाब देती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें