/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-146.jpg)
Anupama Upcoming Twist 13 July: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शोज में शुमार अनुपमा (Anupama Tv Show) को लेकर जहां पर फैंस एक्साइटेड रहते है वहीं पर आने वाले दिनों में शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। यहां पर अनुपमा परिवार को छोड़ अमेरिका जाने के लिए निकलेगी लेकिन ऐसा होगा कि, वो अपने कदम पीछे खींच लेगी, जानिए आगे,
खत्म नहीं होगे अनुपमा के ट्विस्ट
आपको शो की बात बताए तो अनुपमा के आने वाले दिनों के एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि, अनुपमा के अमेरिका जाने के लिए निकलते ही एक तरफ छोटी की हालत बहुत खराब होती है। एयरपोर्ट के लिए जाने के दौरान पूरे रास्ते अनुपमा का दिल घबरा रहा होता है। लेकिन वनराज और पारितोष अनुपमा को संभालने की कोशिश करते हैं। यहां पर आप देखेंगे कि, अनुपमा अपने साथ बिताए अनुज और छोटी अनु के दिनों को याद करेगी वहीं पर अनुपमा की नजरें उन्हें खोजेगी। एंट्री करते वक्त अनुपमा को एक छोटी बच्ची भी नजर आएगी, जो अपनी मां से बिछड़ने पर रो रही होगी।
https://twitter.com/i/status/1679415827635011584
फोन पर सुनाई देगी छोटी अनु की चीख
शो में एपिसोड के आगे आप देखेंगे, एयरपोर्ट पहुंचते ही अनुपमा को अनुज का फोन आता है जिसे देख अनुपमा जहां राहत की सांस लेती है और छोटी अनु के बारे में पूछती है। नुज चाहकर भी अनुपमा को कुछ नहीं बता पाएगा और कहेगा कि मैंने तुम्हें गुड बाय कहने के लिए फोन किया है। हालांकि तभी पीछे से छोटी चिल्लाएगी, "मम्मी, मुझे आपकी जरूरत है।" छोटी अनु की चीख अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।
आगे क्या होने वाला है
आगे आने वाले ट्विस्ट में आप देखेगें कि, एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। बता दें कि अनुपमा फ्लाइट में बैठ तो जाएगी, लेकिन छोटी अनु की याद उसे ऐसा सताएगी कि वह टेक ऑफ से पहले ही उतर जाएगी। 'अनुपमा' के प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला कि अनुपमा अपनी छोटी अनु की खातिर अमेरिका की उड़ान छोड़कर वापिस आ जाती है। यहां पर आगे अनुपमा को तमाचा भी मिलने वाला है।
पढ़ें ये भी-
UPSC: यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के आवेदन पर नहीं लगेगी रोक, कोर्ट ने दिया ये फैसला
Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें