Advertisment

Anupam Kher ने शेयर किया अपना नया लुक, अगली फिल्म में निभाएंगे ये किरदार

author-image
Bansal news
Anupam Kher ने शेयर किया अपना नया लुक, अगली फिल्म में निभाएंगे ये किरदार

Anupam Kher: अनुपम खेर(Anupam Kher) ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई फैन है। अब तक 537 फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर(Anupam Kher) ने अब हाल ही में उनकी 538वीं फिल्म की घोषणा की है। जिसमें वो रबीन्द्रनाथ टैगोर(Rabindranath Tagore) का रोल प्ले करने जा रहे हैं। अब इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

Advertisment

टैगोर के लुक में नजर आए अनुपम खेर

अनुपम खेर(Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह अपनी अगली फिल्म में महान कवि और फिलॉसफर रबीन्द्रनाथ टैगोर(Rabindranath Tagore) की भूमिका निभाएंगे। एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम खेर रबिंद्रनाथ टैगोर(Rabindranath Tagore) के लुक में नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1677260010903207939?s=20

अनुपम खेर ने ये लिखा

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा!'

रबीन्द्रनाथ ने लिखा था राष्ट्रगान

जैसा कि आप जानते हैं कि रबीन्द्रनाथ टैगोर को साल 1913 में लिटरेचर में नोबल पुरस्कार मिला था। ये सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय थे। भारत का राष्ट्रगान 'जण गण मन' के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगाान लिखने वाले भी वही थे। इन्हें लोग अलग-अलग नामों से याद करते हैं। कुछ इनको गुरुदेव भी कहते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Vande Bharat: एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में इतने फीसदी तक की करेगा कटौती रेलवे, जानें विस्तार से

Sourav Ganguly: गांगुली ने धोनी को प्रमोट नहीं किया होता, तो नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस कंपनी पर ठोका 100 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Advertisment

UCC Issues: UCC को लागू करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने दिए बयान, जानें क्या कहा

Anupam Kher,Actors, Upcoming Movie,First Look Video,First Look, Rabindranath Tagore, अनुपम खेर, अभिनेता, आगामी फिल्म, फर्स्ट लुक वीडियो, फर्स्ट लुक, रवीन्द्रनाथ टैगोर, सोशल मीडिया, Social Media

social media first look video Anupam Kher rabindranath tagore actors Upcoming Movie first look
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें