Advertisment

Mahakumbh 2025 में पहुंचे Anupam Kher, बोले- ये जादूनगरी है, हर तरफ भक्ति भाव, जिज्ञासा है...

author-image
Bansal news

Mahakumbh 2025 में पहुंचे Anupam Kher, बोले- ये जादूनगरी है, हर तरफ भक्ति भाव, जिज्ञासा है...

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लोगों के साथ-साथ बॉलीबुड के सितारों का आगमन लगा हुआ है...इसी बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर महाकुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचे...यहां उन्होंने डुबकी भी लगाई...इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है...इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुंचा...ये जादूनगरी है...यहां का वातावरण यहां आकर ही महसूस किया जा सकता. हर तरफ भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है. दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है. मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूं.उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए...उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है...उन्होंने आगे लिखा- मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूं... यहां के इंतजाम किसी से कम नहीं...केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें