Advertisment

RIP Anunay Sood: 32 साल की उम्र में अनुनय सूद का निधन, परिवार ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी

author-image
Ujjwal Jain

मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन की खबर सामने आई है... अनुनय के परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस दुखद खबर की जानकारी दी... और फैंस से इस मुश्किल समय में निजता बनाए रखने की अपील की.... परिवार ने लिखा — “कृपया घर के बाहर भीड़ न लगाएं, ईश्वर अनुनय की आत्मा को शांति दे।” अनुनय सूद सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थे, उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर करीब 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे....वे अपनी शानदार ट्रैवल वीडियोज़ और फ़ोटोग्राफ़ी के लिए जाने जाते थे और लगातार तीन साल तक Forbes India की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे..... उनकी आखिरी पोस्ट लॉस वेगास की थी, जो अब उनके फैंस के लिए एक याद बन गई है। फैंस और साथी क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर अनुनय को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, और हर कोई यही कह रहा है — “ईश्वर अनुनय सूद की आत्मा को शांति दे।”

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें