Advertisment

Anu Mallik: सिंगिंग शो में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, बोले- सपना हुआ पूरा

Anu Mallik: पिछले 30 सालों में जी टीवी पर कई सिंगिंग रियलिटी शोज को देखा गया. इसमें 'सा रे गा मा पा' और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज'...

author-image
Bansal news
Anu Mallik: सिंगिंग शो में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, बोले- सपना हुआ पूरा

Anu Mallik: पिछले 30 सालों में जी टीवी पर कई सिंगिंग रियलिटी शोज को देखा गया. इसमें 'अंताक्षरी', 'सा रे गा मा पा', 'डांस इंडिया डांस' और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' जैसे शोज शामिल रहे. और सभी हिट हुए. दर्शकों ने सभी को जमकर पसंद किया. सोशल मीडिया पर सभी शोज की खूब चर्चा रही और देश को एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर्स मिले.

Advertisment

टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो ने टीवी पर अपनी धाक जमाई. इस साल जी टीवी 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन वापस लेकर आ रहा है. म्यूजिक की दुनिया के कई दिग्गज कलाकार यहां जज की कुर्सी संभालेंगे. इनमें से एक अनु मलिक हैं.

शुरू होने जा रहा 'सा रे गा मा पा'

एवरग्रीन सिंगर-कंपोजर अनु मलिक, शो में जज की कुर्सी संभालेंगे. इनके साथ हिमेश रेशमिया और नीति मोहन होंगे. बता दें कि अनु मलिक, फिल्म इंडस्ट्री को कई पॉपुलर हिट गाने दे चुके हैं. 'बॉर्डर' फिल्म का गाना 'संदेसे आते हैं' दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. सिर्फ इतना ही नहीं अनु मलिक के कुछ गाने तो ऐसे रहे हैं जो पार्टी में जान डाल देते हैं. इनमें 'चुराके दिल मेरा', 'ऊंची है बिल्डिंग' जैसे गाने शामिल हैं. इसके अलावा कुछ रोमांटिक गाने हैं, जैसे 'मोह मोह के धागे', 'तुमसे मिलके दिल का' और 'ये काली काली आंखें' शामिल हैं.

अनु मलिक करेंगे शो को जज

अनु मलिक जब भी किसी रियलिटी शो को जज करते हैं तो उनकी प्रेजेंस से लोग काफी इंप्रेस होते हैं. इनके मजाक और जोक पर हर कोई ठहाके लगाकर हंसता नजर आता है. 'सा रे गा मा पा' में भी अनु मलिक अपने इसी ह्यूमर को लेकर आएंगे और शो में चार चांद लगा देंगे, दर्शक ऐसी उम्मीद लगाकर बैठे हैं.

Advertisment

शो में वापसी करने को लेकर अनु मलिक ने कहा- 'सा रे गा मा पा' में वापसी करना वो भी बतौर जज मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. ऐसा लग रहा है कि मैं घर वापसी कर रहा हूं. नए टैलेंटेड सिंगर्स को परखने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और मैं चाहता हूं कि मेरी तरह सभी के सपने पूरे हों.

ये भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: ये 4 राशियां आज हैं मुकद्दर का सिकंदर, पाएंगे मनचाहा सुख, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

MP Election 2023: रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दे सकते हैं सीएम शिवराज, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Advertisment

Aaj Ka Mudda: 23 का चुनाव, बुंदेलखंड का रण मैदान में उतरेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज

Khandwa MP News: मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले लिपट गया नाग, फिर लोगों ने किया यह काम

Entertainment News Anu Mallik News Sa Re Ga Ma Pa Sa Re Ga Ma Pa News Zee TV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें