Advertisment

Antonio Gutares Statement: आखिर क्यों हर 11 मिनट में हो जाती है लड़की की हत्या ! गुतारेस का बयान चर्चा में

author-image
Bansal News
Antonio Gutares Statement: आखिर क्यों हर 11 मिनट में हो जाती है लड़की की हत्या ! गुतारेस का बयान चर्चा में

Antonio Gutares Statement संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे बड़ा ‘‘मानवाधिकार उल्लंघन’’ है और उन्होंने सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई योजना लागू करने का आह्वान किया।

Advertisment

महासचिव ने 25 नवंबर को ‘‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन’’ संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस से पहले ये टिप्पणियां कीं। गुतारेस ने कहा, ‘‘दुनिया में महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ हिंसा सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है। हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है तथा हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी से लेकर आर्थिक उथल-पुथल तक अन्य दबाव भी निस्संदेह और शारीरिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार का कारण बनते हैं।’’

गुतारेस की टिप्पणियां हाल में भारत में श्रद्धा वालकर के हत्या मामले की पृष्ठभूमि में आयी हैं जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। गुतारेस ने कहा, ‘‘आधी आबादी को निशाना बनाने वाले इस भेदभाव, हिंसा और दुर्व्यवहार की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं तथा लड़कियों की भागीदारी को सीमित कर देता है, उनके मूल अधिकार तथा आजादी छीन लेता है तथा समान आर्थिक वृद्धि को रोक देता है।’

Rape case in the world women crime Women violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें