Sports News: इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर अंतिम पंघल (Antim Panghal) ने 53 किग्रा वेट कैटेगेरी में इतिहास रचते हुए अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोने का पदक देश के नाम किया है। जो भारत के लिए एक सुखद क्षण है।
जानें कैसा रहा खेल
आपको बताते चलें कि, यह खबर बुल्गारिया में चल रही अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप से सामने आई है जहां पर फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी अल्टिन शगायेवा को 8-0 से धूल चटाते हुए अंतिम ने सोने का तमगा जीता है। बताया जा रहा है कि, इस कीर्तिमान ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने अपनी कैटेगरी में पूरा दबदबा बनाकर रखा. पहले उन्होंने यूरोपियन चैंपियन ओलिविया एंड्रिच को मात दी और फिर एक मिनट के अंदर ही जापान की अयाका किमुरा को पिन कर दिया।
गृहमंत्री शाह ने दी बधाई
आपको बताते चले कि, इस ऐतिहासिक पल को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “गर्व का पल. इतिहास रचने और अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए अंतिम पंघल को बधाई. भारत आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को सलाम करता है. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपको बताते चले कि, कुछ दिनो पहले ही खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया है।