Advertisment

Antilia Case: सचिन वाझे की गिरफ्तारी पर बोली कंगना, अगर ठीक से हुई जांच, तो गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

Antilia Case: सचिन वझे की गिरफ्तारी पर बोली कंगना, अगर ठीक से हुई जांच, तो गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

author-image
News Bansal
Antilia Case: सचिन वाझे की गिरफ्तारी पर बोली कंगना, अगर ठीक से हुई जांच, तो गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार
Image source: twitter @kangnaranaut

मुंबई: कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना (Shivsena) को आड़े हाथ लिया है। लेकिन इस बार कंगना के महाराष्ट्र सरकार पर निशाना बनाने की वजह सचिन वाझे (sachin vaze case) हैं। सचिन वाझे को मुकेश अंबानी के घर पर विस्फोटक मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कंगना ने सचिन वाझे के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि मामले की ठीक से जांच हो जाए तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।

Advertisment

publive-image

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पोस्ट कर लिखा है कि- 'मेरे एक्स-रे यहां बड़ी साजिश का पता लगा सकते हैं, शिवसेना की ओर से सत्ता में आने के बाद उन्हें (वझे को) सस्पेंड कर दिया गया था फिर उन्हें वापस ले लिया। अगर ठीक से जांच की गई तो न केवल छिपे हुए कंकाल बाहर निकल आएंगे, बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी गिर जाएगी, मैं 200 और प्राथमिकी दर्ज कर सकती हूं, इसे लाएं। जय हिंद।'

कंगना का महाराष्ट्र सरकार से पहले भी होता रहा टकराव

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना महाराष्ट्र पुलिस और उद्धव सरकार पर निशाना साधती रही हैं। कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी और मुंबई पुलिस के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद कंगना और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच काफी जुबानी जंग चली थी। बाद में इस मामले में कंगना के ऊपर राजद्रोह का मुकदमा भी किया गया था।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर, एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक विस्फोटक और धमकी भरे पत्र के साथ स्कॉर्पियो कार मिली थी। जांच में पता चला कि एसयूवी मनसुख हरेन नाम के एक शख्स की है। जिसे कुछ दिन पहले ही चोरी किया गया था। पूरे मामले को सचिन वाजे की अगुवाई वाली टीम को सौंपा गया। लेकिन तभी खबर आई कि मनसुख की मौत हो चुकी है। उनका शव एक तालाब में मिला है। यहां मौके पर भी सबसे पहले सचीन वाजे पहुंचे थे। इस घटना के बाद से ही सचिन पर शक के घरे में थे। साथ ही मनसुख की पत्नी ने भी वाजे पर आरोप लगाया था।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें