Advertisment

Anti Suicide Fan Rod: आत्महत्या की कोशिश होगी नाकाम, पंखे का अलार्म अब बचाएगा जान

Anti Suicide Fan Rod: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ऐसा अविष्कार किया है. जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ

author-image
Bansal news
Anti Suicide Fan Rod: आत्महत्या की कोशिश होगी नाकाम, पंखे का अलार्म अब बचाएगा जान

Anti Suicide Fan Rod: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसा अविष्कार किया है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक के छात्रों नें स्मार्ट वायरलैस एंटी-सुसाइड सीलिंग फैन रॉड (Anti Suicide Fan Rod) का अविष्कार किया है। जो आत्महत्या की कोशिश करने पर अलर्ट कर देगा, जिससे समय रहते उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है।

Advertisment

इस यंत्र को आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अविनाश, वरुण, अनुराग पाण्डेय, अनुप्राश गौतम ने बनाया है। उन्होंने इसका नाम दिया है, ”एंटी-सुसाइड फैन” (Anti Suicide Fan Rod)।

ट्रांसमीटर और सेंसर पर पूरी तरह आधारित इस एंटी-सुसाइड फैन में ट्रांसमीटर और सेंसर स्प्रिंग लगा है। जिस पर 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन पड़ते ही पंखा नीचे आ जाएगा और 100 मीटर दूर रखे रिसीवर तक अलार्म के साथ स्थान, घर या रूम नंबर की जानकारी भेज देगा है।

इस एंटी-सुसाइड फैन को बनाने में केवल एक माह का समय लगा है, जिसमें मात्र 750 रूपये खर्च हुए हैं। यह पूरी तरह वायरलेस सिस्टम पर आधारित उपकरण है।

Advertisment

भारत में आत्महत्या की दर

आंकड़ों की मानें, तो भारत में हर साल लगभग लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं। जिनमें से 50 हजार लोग आत्महत्या करने के लिए घर में लगे सिलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं।

छात्र एंटी-सुसाइड फैन को स्टार्टअप के जरिए इसे बाजार में लाना चाहते हैं। ताकि, भविष्य में इस प्रोडक्ट की मदद से आत्महत्या करने वाले लोगों की जान बचाई जा सके।

सामान्य उपकरणों से बनाया यंत्र

एंटी-सुसाइड फैन को बनाने वाले वरुण बताते हैं कि इसे बनाने के लिये हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर, रिसिवर, फैन रॉड, 9-वोल्ट बैटरी, अलार्म इंडीकेटर आदि का इस्तेमाल किया है। ये आसानी से उपलब्ध उपकरण हैं, जिसका प्रयोग कर आप खुद भी ये यंत्र बना सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

 Xiaomi Discount: शाओमी के इस टैब पर आज से भारी छूट, मिल रही है हजारों की डिस्काउंट

Deepika-Shoaib Baby: दीपिका-शोएब के घर आया नया सदस्य, बेबी की हुई प्री-मैच्योर डिलीवरी

Pakistan: पाकिस्तान का अजीबोगरीब फरमान, होली खेलने पर लगाया बैन

AATMAHATYA economy bharat me suicide devices electric applaiance new anti suicide fan rod
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें