Advertisment

Anti Sleep Alarm with Glasses: आ गया है एंटी स्लीप अलार्म के साथ ग्लासेस ! सड़क हादसों पर लगाएगा लगाम

मध्य प्रदेश छात्रों ने चालक के नींद में होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एंटी स्लीप अलार्म बनाया।

author-image
Bansal News
Anti Sleep Alarm with Glasses: आ गया है एंटी स्लीप अलार्म के साथ ग्लासेस ! सड़क हादसों पर लगाएगा लगाम

इंदौर ।Anti Sleep Alarm with Glasses जैसा कि, सड़क हादसों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर इन दुर्घटनाओं में कहीं ना कहीं ड्राइवर की गलती भी नजर आती है इसे लेकर ही मध्य प्रदेश छात्रों ने चालक के नींद में होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एंटी स्लीप अलार्म बनाया।

Advertisment

बजर बजते ही खुलेगी ड्राइवर की नींद 

एक छात्र ने बताया, "एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लासेस लगाया है जिससे अगर चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ जाती है तो इसका बजर बजेगा और अगर चालक की आंख नहीं खुलती है तो गाड़ी का पहिया रुक जाएगा।"

छात्र ने बताया कैसे बनाया

आपको बताते चलें कि, यहां पर श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्र अभिषेक पाटीदार ने बताया कि, इसे बनाने में 3 सप्ताह का समय लगा और हम चारों लोगों ने इसे बनाया है। अभी तक ये प्रोटोटाइप है इसके बाद हम मैन्युफैक्चरर से बात करेंगे उसके बाद हम इसे मार्केट में उतारने की कोशिश करेंगे।

Advertisment

madhya pradesh indore Anti Sleep Alarm Anti Sleep Glasses
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें