Advertisment

Anti Money Laundering Law: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी की कार्रवाई, पूर्व विधायक इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

Anti Money Laundering Law: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी की कार्रवाई, पूर्व विधायक इतने करोड़ की संपत्ति जब्त anti-money-laundering-law-eds-action-in-disproportionate-assets-case-ex-mlas-property-confiscated-at

author-image
Abhishek Tripathi
Anti Money Laundering Law: आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी की कार्रवाई, पूर्व विधायक इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। धन शोधन रोधी कानून (मनी लॉन्डरिंग)  के तहत ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक अनम नाइक की 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसके बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज ये जानकारी देते हुए कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाइक की जांच की जा रही है। नाइक पहले राज्य के राजस्व विभाग में एक कनिष्ठ लिपिक के रूप में काम कर चुके हैं।

Advertisment

ईडी ने एक बयान में बताया कि अनम नाइक ने अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर विभिन्न भूमि संपत्तियों और बैंक निवेशों के लिए आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा अपनी गलत कमाई का इस्तेमाल किया। कोरापुट पुलिस की सतर्कता इकाई द्वारा नाइक के खिलाफ दर्ज जनवरी 2020 की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद ईडी का मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़े -

Loan : लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं देना होगा ज्यादा ब्याज

New Mobile: केवल 5 मिनट में 50% चार्ज होगा ये मोबाइल, साथ में मिलेगा 150 Watt का फास्ट चार्जर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें