Advertisment

Anti Aging Face Pack: आपको झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाने में हेल्प करेंगे ये फेस पैक, कैसे करें तैयार

अगर आप भी हरदम जवां और निखरती नजर आना चाहती है तो, पपीते के साथ दैनिक जीवन में शामिल चीजों से फेसपैक तैयार कर सकते है।

author-image
Bansal News
Anti Aging Face Pack: आपको झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाने में हेल्प करेंगे ये फेस पैक, कैसे करें तैयार

Anti Aging Face Pack: पपीता खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते है लेकिन जब इसे बने फेस पैक को चेहरे को लगा लिया जाए तो आपकी रंगत सुधरने के साथ ही 30 की उम्र में बढ़ती उम्र को भी हावी नहीं होने देता है। पपीते में आयरन , पोटेशियम  से भरपूर गुण होते है जो आपके चेहरे के लिए सही है।

Advertisment

अगर आप भी हरदम जवां और निखरती नजर आना चाहती है तो, पपीते के साथ दैनिक जीवन में शामिल चीजों से फेसपैक तैयार कर सकते है। यहां पर पपीते से बने फेसपैक से आपके झुर्रियों और फाइन लाइंस कभी नजर नहीं आती है।

इस प्रकार के फेसपैक है फायदेमंद

1- पपीता और नारियल ऑयल का पेस्ट (Papaya and coconut oil paste)

यहां पर अपने चेहरे के लिए इन दो सामग्रियों से फेसपैक बनाना आसान है, इसके लिए आप पपीते के कटे टुकड़ों को पहले मैश करें, इसमें आप नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस तैयार पेस्ट को आप अपने चेहरे पर आराम से मसाज करते हुए लगाएं।

यहां पर फेसपैक को ऐसे ही 20 मिनट तक लगा रहने दें और सादे पानी से धो ले फिर देखें परिणाम। इस पैक को हफ्ते में 2से 3 बार लगाते है तो आपके चेहरे की रंगत बदलती है।

Advertisment

Free photo jug of coconut oil whit coconut put on dark background

2- पपीता और हल्दी का पेस्ट (Papaya and turmeric paste)

यहां पर एक और तरह का फेसपैक तैयार करने के लिए आप पपीते के मैश किए हुए पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी डालकर मिला लें। इस तैयार फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसे भी हफ्ते में 2 से 3 बार लगाते है तो इसके परिणाम आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देते है।

Free photo top view turmeric bowl turmeric in wooden spoon on dark table free space

3-पपीता और एवोकाडो पैक (Papaya and Avocado Pack)

यहां पर इस तरह का फेसपैक तैयार करने के लिए आप आधा एवोकाडो लें पहले फिर इसमें पपीते के पेस्ट को अच्छी तरह मिला लें। इसे आप चेहरे से लेकर गर्दन में लगाते है तो और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो ले तो आपको इसके परिणाम अच्छे मिलते है। हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के काम करता है।

Free photo woman with bare shoulders cute smiles posing with avocado useful for skin on white background

ये भी पढ़ें 

CG Elections 2023 के दिग्‍गज, जानिए भोलाराम साहू से जुड़ी खास बातें

KIWI Benefits: डेंगू से जल्दी रिकवर करने के लिए डाइट में शामिल करें कीवी, प्लेटलेट्स हो जाएगी कंट्रोल

Advertisment

Anant Chaturdashi 2023: पंचकों होगी गणपति बप्पा की विदाई, जानें अनंत चतुर्दशी की तिथि और समय

Saroja Vaidyanathan: भरतनाट्यम नृत्यांगना सरोजा वैद्यनाथन का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, गहने और नगदी जब्त

Advertisment

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी को अमल में लाने के पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

Papaya anti aging face mask, Papaya anti aging face mask how to use, Papaya anti aging face mask homemade, Papaya anti aging face mask for oily skin

Papaya anti aging face mask Papaya anti aging face mask for oily skin Papaya anti aging face mask homemade Papaya anti aging face mask how to use
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें