अंतागढ़। विधानसभा के विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधायक कार्यलय का घेराव किया। विधानसभा में व्याप्त बिजली ,पानी और सड़क पर आम आदमी के सदस्य नाराज हैं। इसी को लेकर पार्टी ने आज नगाड़ा बजाते हुए जमकर नारेबाजी की।
आम पार्टी का विरोध प्रर्दशन
अंतागढ़ के देवनी डोकरी मंदिर से शुरू हुई रैली विधायक निवास घेराव के साथ पूरी हुई। इस दौरान अंदरूनी क्षेत्रो से बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस रैली में देखी गई।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी की तरफ से बिजली ,पानी और सड़क की मांगों के अलावा खदान के सीएसआर मद में अनियमितता की जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। घण्टों विधायक कार्यालय के पास नारेबाजी के बाद एसडीएम को 10 सूत्रीय ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।
इस विरोध प्रर्दशन में आम आदमी पार्टी के पादाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया हुए। जिसमें सन्त राम सलाम, जिला सचिव, आम आदमी पार्टी देवलाल नरेटी , प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी मौजूद रहे।