Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: विधायक अनुप नाग पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, कांग्रेस ने 90 सीटों पर नियुक्त किए पर्यवेक्षक

अंतागढ़ सीट से अनुप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: विधायक अनुप नाग पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, कांग्रेस ने 90 सीटों पर नियुक्त किए पर्यवेक्षक

रायपुर। अंतागढ़ से कांग्रेस विधायक अनुप नाग को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

Advertisment

अंतागढ़ सीट से अनुप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निष्कासन का आदेश भी जारी कर दिया है।

यहां से कांग्रेस ने रूपसिंह पोटाई को उम्मीदवार बनाया है, अनुप नाग घोषित प्रत्याशी के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

अंतागढ़ से स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बीते 25 अक्टूबर को ही अंतागढ़ से अनूप नाग के टिकट कटने की वजह से स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष था।

Advertisment

इसी के चलते यहां एक साथ तीन सौ कांग्रेसियों ने अपने प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

90 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त

कांग्रेस ने 90 सीटों पर अपने पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। इसमें पार्टी ने  विभिन्न राज्यों के नेताओं को छत्तीसगढ़ में जिम्मेदारी सौंपी है।

ये सभी चुनाव प्रबंधन और संचालन में मदद करेंगे।

इन नेताओं को मिली है जिम्मेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार- प्रसार हेतु नियुक्ति पर्यवेक्षकों की सूची जारी की जिसमें ये नाम शामिल हैं।

Advertisment

इसमें विधानसभा दुर्ग ग्रामीण- ओमवीर सिंह पंवार, कोरबा- मनोज गोहाना, अहिवारा- तोता राम कोहली, सुशील धनक, रायपुर दक्षिण- सुरेन्द्र वाटिया, नवागढ़- दिनेश दलाल, सतेन्दर मान, साजा- मुकेश अंतिल पंडरिया- राजकुमार, सुखबीर जंती, दुर्ग सिटी- एस.एल. शर्मा को जिम्मेदारी मिली है।

बिलासपुर- सतबीर डगर को सौंपा प्रभार

वहीं रायपुर- योगेश कुमार धिंगरा, मोहन ढिल्लन, गौरव धिंगरा, गौतम पराग, संजीव चौधरी, आरंग- वंदना सिंह, सविता चौधरी, बिलासपुर- सतबीर डगर, मोहद. बिलाल, बेलतरा- मनोज अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश सैन, दयाराम सैन, मुंगेली- राकेश तनवर, डोंगरगांव- कृष्ण सतरोड़, खुज्जी- मंजीत जुलाना, वैशाली नगर- सन्नी मलिक, डोंगरगढ़- आनंद जखर, बिलासपुर सिटी- धरमलाल गुप्ता को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

कवर्धा- हरि ओम होंगे पर्यवेक्षक

बेमेतरा- रणधीर धीरा, भिलाई- सतपाल चौहान, अमन तनवर, अशोक राघव, कर्मवीर सरोहा, मनवेन्द्रर सिंह चौहान, कुरूद- बलवान सिंह दौलतपुरिया, धमतरी- चरणजीत सिंह रोरी, सिहावा- राजेश चाडीवाल, तखतपुर- प्रियंका हुड्डा, अकलतरा- भूपिंदर गंगवा, कवर्धा- हरि ओम कौशिक, रायपुर ग्रामीण- संजीव भारद्वाज सभालेंगे।

Advertisment

लाल बहादुर खोवाल, मंदीप पुनिया, एस.के. वर्मा, अभनपुर- रोहतस बेदी, धरसीवा- रोहित जैन, खैरागढ़- मयंक दुर्ग, कोटा- राहुल राव कोसली, सक्ती- नितेश भारद्वाज, रायगढ़- रणदीप लोहचाब, मास्टर हरि सिंह, बिलासपुर- अनिल सैनी, बिल्हा ललित बुटाना को जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, अनुप नाग निष्कासित, रूपसिंह पोटाई, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, पर्यवेक्षक की सूची छत्तीसगढ़ कांग्रेस, Raipur News, Chhattisgarh News, Anup Nag expelled, Roop Singh Potai, Chhattisgarh Election 2023, observer list Chhattisgarh Congress

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Anup Nag expelled observer list Chhattisgarh Congress Roop Singh Potai अनुप नाग निष्कासित रूपसिंह पोटाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें