/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kk-1-2.jpg)
मुंबई। Anshuman Jha-Sierra Winters Wedding Bells अभिनेता अंशुमन झा ने बुधवार को बताया कि वह इस साल अक्टूबर में अपनी मंगेतर सिएरा विंटर्स के साथ शादी कर लेंगे। निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले झा ने एक बयान में बताया कि वह अक्टूबर में अमेरिका में शादी करेंगे और इसके बाद मार्च 2023 में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज़ों से शादी के बंधन में बंधेंगे।
हिंदू रीति-रिवाजों से होगी शादी
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह मुझे मेरी मां के आशीर्वाद की वजह से मिली हैं। हम पहले अमेरिका में और फिर भारतीय तौर तरीके से शादी करने को उत्साहित हैं।’’ झा ने कहा, ‘‘सिएरा हमेशा से भारतीय रीति रिवाज़ों से शादी करना चाहती थीं और मेरी मां भी यही चाहती थीं। शादी के दोनों समारोह बेहद निजी होंगे, क्योंकि हम दोनों ऐसा ही चाहते हैं।’’ झा और सिएरा ने 2020 में सगाई की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें