Advertisment

Kanpur Police Bribery: वर्दी पर दूध का दाग! चार्जशीट के लिए दरोगा ने मांगी अनोखी 'रिश्वत', ऑडियो हुआ वायरल

Kanpur Police Bribery: मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपियों ने धर्मेंद्र की कार में रखा जेवरात से भरा बैग छीन लिया और उनकी कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

author-image
anurag dubey
Kanpur Police Bribery: वर्दी पर दूध का दाग! चार्जशीट के लिए दरोगा ने मांगी अनोखी 'रिश्वत', ऑडियो हुआ वायरल

हाइलाइट्स 

  • परिवार से पैसे और आधा लीटर दूध की मांग
  • चार्जशीट के लिए दारोगा ने मांगी अनोखी 'रिश्वत'
  • कार में रखा जेवरात से भरा बैग छीन लिया
Advertisment

Kanpur Police Bribery: उत्तरप्रदेश के कानपुर में पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मारपीट और छिनैती के मामले में चार्जशीट लगाने के लिए पीड़ित परिवार से पैसे और आधा लीटर दूध की मांग कर रहा है।  वायरल ऑडियो में दरोगा चार्जशीट को 'जोखिम भरा काम' बताते हुए रिश्वत की मांग करता सुनाई दे रहा है।

publive-image

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के सजेती इलाके के एक गाँव में, राजेंद्र सिंह की पत्नी सुमिला देवी ने 9 अगस्त को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, 3 अगस्त को सुबह 7 बजे उनके दामाद धर्मेंद्र सिंह, अपनी पत्नी रीना को कार से विदा कराकर ले जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे उनका रास्ता रुक गया। जब धर्मेंद्र ने कार हटाने के लिए कहा, तो आरोपी ने अपने भाई, बेटे और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: YouTube Gift Goals Feature: “TikTok को टक्कर देगा YouTube का Gift Goals फीचर, लाइव स्ट्रीमिंग से बरसेगा पैसा

Advertisment

यह मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपियों ने धर्मेंद्र की कार में रखा जेवरात से भरा बैग छीन लिया और उनकी कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान, उनकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की गईं। शोर सुनकर सुमिला देवी और उनकी छोटी बेटी कल्पना जब मौके पर पहुंचीं, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि यह हमला सुनियोजित था, और आरोपियों ने उनके परिवार को निशाना बनाकर लूटा और शारीरिक नुकसान पहुँचाया।

दरोगा की अनोखी रिश्वतखोरी

इस गंभीर मामले की जांच एक थाने में तैनात पुलिस अधिकारी को सौंपी गई। लेकिन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे पीड़ित परिवार को तब एक और झटका लगा, जब दरोगा ने जाँच के नाम पर उनसे रिश्वत की मांग कर दी। वायरल ऑडियो में, दरोगा पीड़ित के बेटे को अपने कमरे में बुलाकर पैसे और दूध लाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में दरोगा कहता है, "चार्जशीट दाखिल करना जोखिम भरा काम है, जिसे कोई आसानी से नहीं करता। इसके लिए हजार से डेढ़ हजार रुपये देने होंगे।" वह आगे कहते हैं कि फाइल जब ऊपर जाती है तो वहाँ कई तरह की बातें होती हैं, और उन्हें बेशर्मी से मुस्कुराना पड़ता है। इतना ही नहीं, दरोगा ने पीड़ित के बेटे से कहा कि वह जानता है कि वह पहले ही बहुत खर्चा कर चुका है, लेकिन उसे अपने बहनोई के साथ उनसे मिलने आना होगा और साथ में अगर दूध रखा हो, तो आधा किलो लेते आना। यह बयान न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि पुलिस की नैतिकता और ईमानदारी पर भी एक काला धब्बा है।

अधिकारी का बचाव मजबूरी है?

जब इस वायरल ऑडियो के बारे में अधिकारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला बचाव पेश किया। उन्होंने कहा, "वे हमसे गलत काम कराने को कहते हैं, हम गलत क्या करें? जांच में कागज मंगवाने पड़ते हैं, कागज नहीं मिल रहे, यह हमारी मजबूरी है। हमने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है, और न हमें इससे मतलब है।"

Advertisment

CG Govt Documents Online: अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं 27 जरूरी दस्तावेज

CG Govt Documents Online

अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और अन्य जरूरी दस्तावेजों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘मोर संगवारी’ योजना के तहत लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सिर्फ 50 रुपए शुल्क में 27 तरह के दस्तावेज बनवा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) कानपुर रिश्वतखोरी (Kanpur Bribery) पुलिस भ्रष्टाचार (Police Corruption) दरोगा रिश्वत (Sub-Inspector Bribe) चार्जशीट के लिए रिश्वत (Bribe for Chargesheet) उत्तरप्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) वायरल ऑडियो (Viral Audio) कानपुर अपराध (Kanpur Crime) पुलिस विभाग पर सवाल (Questions on Police Department) सजेती कानपुर (Sajeti Kanpur)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें