Advertisment

Karnataka News: BJP विधायक मुनिरत्ना पर फिर लगे रेप के आरोप, पीड़िता बोली-विधानसभा के अंदर किया दुष्कर्म’

Karnataka News: बीजेपी विधायक मुनिरत्न की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुनिरत्ना के खिलाफ एक और महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

author-image
Kalpana Madhu
Karnataka News: BJP विधायक मुनिरत्ना पर फिर लगे रेप के आरोप, पीड़िता बोली-विधानसभा के अंदर किया दुष्कर्म’

Karnataka News: कर्नाटक में बीजेपी विधायक मुनिरत्न की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कर्नाटक के बीजेपी विधायक मुनिरत्ना के खिलाफ एक और महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इससे पहले उन पर एक महिला दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी है।

Advertisment

महिला ने कहा कि विधायक मुनिरत्ना ने विधानसभा और सरकारी कार के अंदर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक मुनिरत्ना ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। बता दें कि वे पहले ही हिरासत में थे। अब उन्हें एसआईटी की हिरासत में लिया गया है।

भाजपा विधायक ने किया सभी आरोपों से इनकार

मुनिरत्न को 24 सितंबर की रात को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से सीआईडी ​​कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। 25 सितंबर से उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि, भाजपा विधायक ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि ये झूठे हैं। पुलिस जल्द ही मुनिरत्न को पोटेंसी टेस्ट के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाएगी।

लापता फोन पर भी ध्यान है केंद्रित

एसआईटी मुनिरत्ना के लापता मोबाइल फोन पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके बारे में विधायक का दावा है कि वह कोलार के पास खो गया था। टीम ने फोन का आईएमईआई नंबर प्राप्त कर लिया है और उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुनिरत्ना ने उस फोन से वीडियो कॉल की थी।

Advertisment

SC/ST मामले में मुनिरत्न 3 दिन से जेल में थे बंद

बीजेपी विधायक एन मुनिरत्ना (60) को परप्पना अग्रहारा जेल से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया गया. मुनिरत्ना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) मामले के सिलसिले में तीन दिन से जेल में बंद थे.

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
karnataka news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें