Advertisment

Indore Couple Case: राजा-सोनम मामले में CM ने की CBI जांच की सिफारिश, मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से किया आग्रह

Indore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलॉन्ग के होटल के बाहर का नया CCTV फुटेज सामने आया है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Couple Case

Indore Couple Case

Indore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलॉन्ग के होटल के बाहर का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का है। वीडियो में दोनों एक मोपेड से होटल में इंट्री करते नजर आ रहे हैं। यही मोपेड पुलिस को लावारिस हालत में मिली थी। परिजन ने वीडियो में दिख रही लाल रंग की अल्टो कार के लोगों से पूछताछ की मांग की है। उन्हें उम्मीद है इनसे कोई क्लू जरूर मिल सकता है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन  यादव ने मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का आग्रह किया है।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1931325273380655448

मुख्यमंत्री ने अमित शाह से CBI जांच का किया आग्रह

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जानें नए वीडियो में क्या ?

CCTV फुटेज में राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकेंड तक दिखाई दिए हैं। सोनम जैकेट उतारते दिख रही हैं। फिर दोनों होटल के अंदर जाते हैं और स्टाफ से कुछ बातचीत करते हैं। इसके बाद थोड़ी देर में ही सामान रखकर फिर होटल के बाहर चले गए। फुटेज में सोनम लाल और नीले रंग की जैकेट में नजर आईं। ऐसी ही जैकेट सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। उस पर खून के निशान थे। पुलिस इस फुटेज को अहम सुराग मानकर चल रही है।

अल्टो कार में दिखे दो लोगों की जांच की मांग

मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने यह भी बताया कि वीडियो में एक लाल रंग की अल्टो कार दिख रही है। उसमें दो लोग नजर आ रहे हैं। एक फोन पर बात कर रहा है और इनको (राजा-सोनम) की ओर देख रहा है। वहीं दूसरा शख्स मास्क पहने है। ये दोनों संदिग्ध हो सकते हैं। विपिन ने कहा, पुलिस इसकी जांच करे तो कोई क्लू जरूर मिल सकता है।

Advertisment

सोनम के भाई को मेघालय में धमकी

राजा-सोनम मामले में धमकी मिलने की नई बात सामने आई है। राजा के भाई विपिन ने बताया कि सोनम का भाई शिलांग में है और सोनम की तलाश कर रहा है। उसे वहां धमकियां मिल रही हैं। उसने फोन पर बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि आपने सोनम का पता बताने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यहां के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी रकम है। इसके बाद गोविंद वहां के डीआईजी से मिले थे। उन्होंने मदद का भरोसा दिया है।

मामले में 4 थ्योरी सामने आई हैं

1. क्या लूटपाट के लिए राजा की हत्या हुई। क्योंकि राजा के बैग से सारा सामान गायब मिला है। उनके पर्स का भी अब तक पता नहीं चला है।
2. क्या अचानक हुए विवाद के चलते राजा की हत्या कर दी गई। और सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं। कॉफी की दुकान पर स्थानीय लोगों से क्या झगड़ा हुआ था राजा और सोनम का।
3. हत्या की वजह क्या मानव तस्करी है? बताते हैं वहां के लोग पुरुषों को मारकर महिलाओं को बेच देते हैं।
4 क्या किसी आपसी रंजिश के चलते यह साजिश रची गई?

सोनम के परिजन से भी पूछताछ होना चाहिए

रिटायर्ड डीएसपी डीएल तिवारी ने बताया कि मीडिया में जैसी खबरें आई हैं कि राजा के वहां किसी से विवाद हो गया था। हो सकता है सामने वाले ने हर्ट होकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया हो। जहां तक सोनम की बात करें तो उनके जिंदा होने की ज्यादा संभावना है। यदि सोनम के साथ कोई अनहोनी हुई होती तो उनकी भी बॉडी आसपास मिल जाती। सोनम के परिजन से भी यह पूछा जाना चाहिए कि उनकी किसी से कोई रंजिश तो पहले नहीं थी, जिससे उन्होंने राजा-सोनम का पीछा करके या किराए के लोगों से तो घटना नहीं कराई गई। इस पर भी जांच होना चाहिए। मानव तस्करी
का सवाल ही नहीं है। सोनम हत्या की चश्मदीद गवाह हैं। इसलिए सोनम को बंधक बनाकर रखा गया हो।

Advertisment

राजा की हत्या के पीछे लूटपाट की थ्योरी... तो सोनम कहां ?

रिटायर्ड डीएसपी रवि अतरौलिया ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बात पर कहा कि इसकी संभावना ना के बराबर है। मामले में लूटपाट की आशंका ज्यादा है। मामले में एकतरफा प्यार के एंगल को भी खारिज नहीं कर सकते हैं। जैसा की पता चला राजा कामाख्या देवी मंदिर जाना चाह रहे थे, लेकिन अचानक से शिलांग का प्रोग्राम बन गया। यह पूरा टूर प्लान सोनम ने बनाया था। इस बात पर भी जांच होनी चाहिए।
फैडरल एजेंसी हो जैसे NIA है। तो दोनों राज्यों में पहुंचकर जांच कर सकती है, हालांकि अभी ऐसी एजेंसी बनी नहीं है। राजा के बेग में कुछ नहीं मिला, बॉडी पर चेन और अंगूठी भी मिसिंग है। यानी लूटपास की पूरी थ्योरी तैयार की गई है।
अब यदि जो जैकेट मिली है, जिसे सोनम का बताया जा रहा है। उस पर खून के धब्बों की जांच हो जाए तो यह पता चल जाएगा कि सोनम जिंदा है या नहीं। हालांकि, अपराधी हमेशा सबूतों को नष्ट कर देता है या साक्ष्य को जिंदा नहीं छोड़ता है, तो ऐसा में हो सकता है कि सोनम के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाए। जहां तक शिलांग के टूरिज्म पर असर की बात है तो निश्चित तौर पर वहां के टूरिज्म पर वितरित असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:  Indore News: MP में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, डिलीवरी के दौरान गर्भवती की बिगड़ी थी तबियत

केंद्रीय मंत्री शिवराज से मिले राजा-सोनम के परिजन

राजा-सोनम के परिजन और रघुवंशी समाज के लोग शुक्रवार देर रात केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। शिवराज ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी से फोन पर बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MPL 2025 Ticket Price: अब MPL देखने के लिए खरीदनी होगी टिकट, देने होंगे सिर्फ 50 रुपये, यहां खरीदें टिकट 

MPL 2025 Ticket Price

MPL 2025 Ticket Price: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 जून से शुरू होने जा रहे MPL 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। लेकिन इस बार MPL के सभी मैचों में एंट्री फ्री नहीं होगी। मैच देखने के लिए टिकट खरीदना होगा, जिसकी कीमत केवल 50 रुपये तय की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Indore News Sonam Missing Case Indore Couple Case raja murder Case Shillong hotel CCTV footage sonam raghuvanshi shillong-indore-couple-murder-missing-case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें