MP Politics: विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में बीजेपी (MP BJP) को एक और बड़ा झटका लगा है। जहां ग्वालियर-चंबल के जाने माने सिंधिया समर्थक नेता और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ (Baijnath yadav) ने कुछ दिन पहले ही भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में वापसी कर ली थी। वहीं, एक और सिंधिया समर्थक नेता ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और सोमवार यानी 26 जून को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें… Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा के दौरान खच्चर को सिगरेट पिलाते दिखे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राकेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया के कट्टर समर्थक में से एक माने जाते रहे राकेश गुप्ता का अचानक इस्तीफा देना पार्टी के लिए काफी बड़ा नुकसान है।
बता दें कि सिंधिया समर्थक नेता राकेश गुप्ता शिवपुरी में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनका परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। हालांकि, साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
कांग्रेस में होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि भाजपा में उन्हें कुछ खास सम्मान नहीं मिल पाया। वहीं, भाजपा छोड़ने के साथ ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। खबर है कि 26 जून को भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में राकेश गुप्ता वापस से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ये भी पढ़ें…
Pakistan: पाकिस्तान में नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, एक और सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Online Shopping: चार साल पहले किया था ऑर्डर, बैन हुई कंपनी, अब जाकर हुई डिलीवरी