Advertisment

Another Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद अब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में कर ली सरहद पार

Another Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद अब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में कर ली सरहद पार...

author-image
Bansal News
Another Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद अब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में कर ली सरहद पार

पेशावर। Another Love Story: सरहद के आर-पार प्रेम कहानी का एक और मामला सामने आया है। पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद आब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में सरहद पार कर ली है। महिला सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक से मुलाकात और उसके प्यार में पड़ने के बाद उससे मिलने खैबर पख्तूनख्वा आ पहुंची है।

Advertisment

इतना ही नहीं चीनी युवती अपने प्रेमी जावेद से निकाह करके अब गाओ फेंग से किस्वा बन गई है। पाकिस्तान पुलिस ने गुरुवार जानकारी दी कि महिला की पहचान गाओ फेंग के रूप में हुई है, जो तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची।

लोअर दीर लेकर पहुंचा युवक

21 वर्षीय युवती को उसका 18 वर्षीय दोस्त जावेद लेने पहुंचा था, जो अफगानिस्तानी सीमा से सटे बाजौर जनजातीय जिले का रहने वाला है। बाजौर में सुरक्षा हालात के चलते जावेद अपनी दोस्त को अपने गृहनगर न ले जाकर लोअर दीर जिले के समरबाग तहसील में अपने मामा के घर ले गया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले तीन साल से 'स्नैपचैट' के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। जावेद के ममेरे भाई इज्जतुल्ला खान ने फोन पर मीडिया को जानकारी दी है कि गाओ ने इस्लाम कबूल करने के बाद बुधवार को जावेद से निकाह कर लिया और उसका नया नाम किस्वा है।

Advertisment

जावेद और गाओ ने निकाह किया

इज्जतुल्ला ने बताया कि गाओ 20 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंची थी, जहां वह और जावेद उसे लेने पहुंचे थे। वहां से 21 जुलाई को वे लोअर दीर आए, जहां गाओ समरबाग में इज्जतुल्लाह के घर पर ठहरी थी।उसने बताया कि जावेद और गाओ ने बुधवार को निकाह किया और सुरक्षा कारणों व रमजान के पाक महीने की वजह से जिले में सुरक्षा हालात के मद्देनजर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के समझाने के बाद दोनों इस्लामाबाद के लिए निकल गए।

गाओ चीन लौट जाएगी

इज्जतुल्ला ने बताया कि जावेद बाजौर डिग्री कॉलेज से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है और चीन में गाओ के साथ अदालत में विवाह करेगा। पुलिस ने भी इन जानकारियों की पुष्टि की है। इज्जतुल्ला ने बताया कि गाओ कुछ दिनों में चीन लौट जाएगी, जबकि जावेद पाकिस्तान में ही रुकेगा।

उसने बताया कि जावेद पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चीन जाएगा, जिसमें करीब एक साल लगेगा। इससे पहले गाओ के समरबाग में ठहरने के दौरान लोअर दीर जिले के पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने मीडिया को बताया था कि उसे पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई गई है और मुहर्रम व इलाके में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे खुले में घूमने से मना किया गया है।  पुलिस ने बताया कि महिला के यात्रा दस्तावेज बिल्कुल वैध हैं।

Advertisment

एक कहानी यह भी

बता दें कि इससे पहले भारत के राजस्थान राज्य की 34 वर्षीय अंजू अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले में आ पहुंची थी। अंजू की फेसबुक पर नसरुल्ला से मुलाकात हुई थी। बाद में अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर लिया था और अब उसका नया नाम फातिमा है।

भारत-पाकिस्तान की प्रेम कहानी

ठीक इसी तरह एक और मामले में पाकिस्तान की 30 वर्षीय सीमा हैदर, 22 वर्षीय हिंदू युवक सचिन से मिलने के लिए अपने चार बच्चों के साथ भारत जा पहुंची थी। दोनों की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, सीमा और सचिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में रहते हैं, जहां सचिन एक किराने की दुकान चलाता है।

यह भी पढ़ें- 

आंवले का मुरब्बा बनाने की आसान रेसिपी और अनोखे स्वास्थ्य लाभ

Career Option: 12वीं में PCM के बाद ये हो सकता हैआपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Advertisment

MP Elections 2023: ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालेगी बीजेपी, मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरेगी

Raksha Bandhan 2023: कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरूआत, इन ग्रंथों में है वर्णित

ONGC: ओएनजीसी ‘विवाद से विश्वास-2’ योजना लागू करने में जुटी, पढ़ें विस्तार से

Another love story, china, gao feng, crossed border, love, pakistan, seema haider, india, anju,

india Pakistan China love Seema Haider Anju Another love story crossed border gao feng
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें