MP NEWS: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस बार चीते की मौत की वजह कोई बीमारी नहीं, बल्कि पार्क के अंदर अन्य चीतों के साथ लड़ाई है।
झड़प की वजह से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, एक मादा चीता जिसका नाम दक्ष बताया जा रहा है, उसकी पार्क में मौजूद फिंडा वयस्क नर चीते (वायु और अग्नि) के साथ झड़प हुई। जिसमें मादा चीते की मौत हो गई। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में मरने वाला यह तीसरा चीता है।
बता दें कि पिछले साल 20 चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। कुछ चीतों को नामीबिया तो वहीं कई को दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश लाया गया था। अभी तक 3 चीतों की मौत हो चुकी है। दो चीते की जान मार्च और अप्रैल में चली गई थी।
यह भी पढ़ें… MK Stalin Congratulate S.Nandini: 600 में से 600 अंक हासिल कर मंदिनी ने किया टॉप, सीएम ने दी बधाई
जानिए कब-कब हुई चीतों की मौत
बता दें कि मार्च में बंधुआ नस्ल की चीता साशा की मौत गुर्दे की बीमारी की वजह से हो गई थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि भारत लाए जाने से पहले से ही वह पीड़ित थी। 23 जनवरी को चीते में थकान और कमजोरी के लक्षण दिखाए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अलग बेड़े में डाल दिया गया था।
अगले महीने यानी अप्रैल में भी उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी। बताया गया था कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। यह दूसरा चीता था, जिसकी मौत हुई थी। वहीं, अब मई में भी मादा चीते दक्ष की मौत ने वन अधिकारियों को सकते में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें… Morena Shootout: मुरैना शूटआउट के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी चोट