शहडोल| MP News: शहडोल में अंधविश्वास के चलते एक और बच्ची की मौत हो गई. शहडोल के राजेन्द्रग्राम के ताराडांड गांव में बच्ची को गर्म सलाखों से दागने के बाद इलाज के दौरान 3 महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है.
बता दें पिछले 15 दिनों में 5 मासूमों की दागने के कारण मौत हो चुकी है.जिसमें उमरिया, अनूनपुर और शहडोल के बच्चे शामिल हैं.
मासूम को गर्म हंसिया से 51 बार दागा
आदिवसी बाहुल्य शहड़ोल जिले में मासूम बच्चों को गर्म सलाखो से दागने के मामले नही थम रहें हैं.
निमोनिया होने पर माता-पिता ने ही गांव की ताई से बच्ची को गर्म सलाखों से दग्वाया था.
बच्ची को निमोनिया के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
संबंधित खबर:
MP News: कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर, दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें हुई लेट
दुर्गेश्वरी की उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के ताराडांड गांव में 3 माह की बच्ची को निमोनिया के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
निमोनिया से निजात पाने के लिए अंधविश्वास के चलते गर्म सलाखो से दगवाया था.
गर्म सलाखो से दागने के चलते बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहड़ोल भर्ती कराया गया
अस्पताल में हालत गंभीर होने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया.बच्ची के शरीर पर गर्म सलाखो से दागने के निशान इतने हैं की गिन पाना मुश्किल है.
12 दिन में 3 बच्चों की दागने से मौत,
बता दें पिछले 12 दिन में 3 बच्चों की दागने के बाद मौत हो चुकी है.मासूम बच्चे को गर्म सलाखो से दागने के चलते उपचार के दौरान मौत के शहड़ोल में लगातार मामले सामने आ रहे हैं.
हाल में बच्चे के दगवाने वाले दादा व बच्चे की माँ सहित दागने वाली गांव की ताई के खिलाफ शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पूर्व में दगना के चलते कई मासूमों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
Indore News: नए साल पर इंदौर शहर में नई शुरूआत, आयरन वेस्ट से बनाई श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति