Advertisment

उप्र में वेबसीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ एक और प्राथमिकी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की वेबसीरीज “तांडव” के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

यह वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई कम से कम तीसरी एफआईआर है।

हालिया मामले में शिकायतकर्ता ने मंगलवार रात करीब 10 बजे रबूपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक इस वेबसीरीज में उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों और हिंदू देवी-देवताओं को अनुचित तरीके से दिखाया गया और प्रधानमंत्री के किरदार को गलत रूप से पेश किया गया है।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों पर अन्य धाराओं के साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

एफआईआर में आरोपियों के तौर पर निर्देशक अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु किशन मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अभिनेता सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर के साथ ही अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का भी नाम है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया, “ एक स्थानीय निवासी ने तांडव वेब सीरीज में दलितों को अपमानित , जातिगत विद्वेष की भावना तथा धार्मिक भावना भड़काने वाले दृश्यों के साथ ही उच्च पदों पर बैठे लोगों को अनुचित वार्तालाप में लिप्त दिखाए जाने को लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।”

सिंह ने कहा, “वेबसीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख, कलाकारों और लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में क्योंकि एससी-एसटी अधिनियम भी लगा है इसलिये इसकी जांच एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी।”

Advertisment

उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज तांडव की शूटिंग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुई थी।

मामले में बलबीर आजाद नामक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है।

इससे पहले सोमवार को इस वेब सीरीज को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ और शाहजहांपुर में भी प्राथमिकी जर्ज हो चुकी है।

भाषा सं. निहारिका प्रशांत

प्रशांत

Advertisment
चैनल से जुड़ें