Advertisment

MP के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता छोड़ा गया, अब इतनी हुई संख्या

MP Kuno National Park Cheetah कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के जंगल में एक और चीते के लिए बड़े बाड़े से छोड़ दिया गया है।

author-image
Bansal News
MP के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता छोड़ा गया, अब इतनी हुई संख्या

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के जंगल में एक और चीते के लिए बड़े बाड़े से छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही यहां के जंगलों में अब तक कुल सात चीते छोड़े जा चुके हैं। KNP के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। MP Kuno National Park Cheetah

Advertisment

मादा चीता नीरवा को छोड़ा गया

डीएफओ ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई तीन से चार साल की मादा चीता नीरवा को रविवार शाम केएनपी के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ दिया गया। इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। MP Kuno National Park Cheetah

अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं

उन्होंने बताया कि अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 10 चीतों को जंगल में छोड़ने के बारे में निर्णय केंद्र द्वारा गठित संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा। समिति के सदस्यों का मंगलवार को केएनपी का दौरा करने का कार्यक्रम है। MP Kuno National Park Cheetah

चीता शावकों की हुई थी मौत

यहां बता दें कि बीते दिनों ही कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत होने की जानकारी मिली थी। श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में फिर दो शावकों की मौत होने से शावकों की मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया था। वहीं अब तक कुल 6 चीतों की मौत कूनो में हो चुकी है।

Advertisment

कमजोरी की वजह से तोड़ा था दम

दो चीता शावकों की मौत के करीब तीन दिन पहले ही कूनो में एक शावक ने कमजोरी की वजह से दम तोड़ दिया था। कथित तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक जिन दो शावकों की मौत हुई, वह भी पहले शावक की मौत के बाद से बीमार चल रहे थे। कूनो नेशनल पार्क से यह दुखद खबर मिलने बाद से हड़कंप मचा हुआ था।

यह भी पढ़ें- 

Jabalpur Rope Way: 90 फीट की ऊंचाई पर अटक गई यात्रियों से भरी केबल कार! NDRF ने ऐसे बचाया!!

छग में इस तरह सीमित होता जा रहा माओवादियों का दायरा, नक्सली नेटवर्क हो रहा ध्वस्त

Advertisment

नर्मदा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Kuno National Park kuno national park cheetah mp kuno national park Cheetah Number cheetah released MP Kuno National Park Cheetah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें