श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के जंगल में एक और चीते के लिए बड़े बाड़े से छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही यहां के जंगलों में अब तक कुल सात चीते छोड़े जा चुके हैं। KNP के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। MP Kuno National Park Cheetah
मादा चीता नीरवा को छोड़ा गया
डीएफओ ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई तीन से चार साल की मादा चीता नीरवा को रविवार शाम केएनपी के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ दिया गया। इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। MP Kuno National Park Cheetah
अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं
उन्होंने बताया कि अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 10 चीतों को जंगल में छोड़ने के बारे में निर्णय केंद्र द्वारा गठित संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा। समिति के सदस्यों का मंगलवार को केएनपी का दौरा करने का कार्यक्रम है। MP Kuno National Park Cheetah
चीता शावकों की हुई थी मौत
यहां बता दें कि बीते दिनों ही कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत होने की जानकारी मिली थी। श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में फिर दो शावकों की मौत होने से शावकों की मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया था। वहीं अब तक कुल 6 चीतों की मौत कूनो में हो चुकी है।
कमजोरी की वजह से तोड़ा था दम
दो चीता शावकों की मौत के करीब तीन दिन पहले ही कूनो में एक शावक ने कमजोरी की वजह से दम तोड़ दिया था। कथित तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक जिन दो शावकों की मौत हुई, वह भी पहले शावक की मौत के बाद से बीमार चल रहे थे। कूनो नेशनल पार्क से यह दुखद खबर मिलने बाद से हड़कंप मचा हुआ था।
यह भी पढ़ें-
Jabalpur Rope Way: 90 फीट की ऊंचाई पर अटक गई यात्रियों से भरी केबल कार! NDRF ने ऐसे बचाया!!
छग में इस तरह सीमित होता जा रहा माओवादियों का दायरा, नक्सली नेटवर्क हो रहा ध्वस्त
नर्मदा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा