Advertisment

MP NEWS: कूनो नेशनल में एक और चीते की मौत, इस देश से लाया गया था चीता

MP NEWS: कूनो नेशनल मैं एक और चीते की मौत, इस देश से लाया गया था चीता MP NEWS: Another cheetah died in Kuno National, cheetah was brought from this country

author-image
Bansal News
MP NEWS: कूनो नेशनल में एक और चीते की मौत, इस देश से लाया गया था चीता

MP NEWS: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां कुछ समय पहले ही एक श्योपुर के नेशनल पार्क में एक मादा चीते की मौत हो गई थी, वहीं अब एक और चीते की मौत हो गई है। जिस चीते की मौत हुई है, उसे साउथ अफ्रीका से लाया गया था।

Advertisment

चीते की मौत का कारण बीमारी होना बताया जा रहा है। बीमारी के कारण शरीर त्यागने वाले चीते का नाम उदय रखा गया था। इस चीते की मौत के साथ ही बीते 1 माह में चीतों की मौत की संख्या 2 हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम ने सुबह उदय की तबीयत में गड़बड़ी देखी थी। इसके बाद उसे ट्रैंकुलाइज कर मेडिकल सेंटर लाया गया, लेकिन चीता उदय ने रविवार शाम चार बजे दम तोड़ दिया।

MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?

Advertisment

सोमवार को होगा पोस्टमॉर्टम

वेटनरी टीम सोमवार चीता उदय के शव का पोस्टमॉर्टम करेगी। भोपाल और जबलपुर से वेटनरी एक्सपर्ट्स को पोस्टमॉर्टम के लिए कूनो भेजा गया है। मौत को लेकर पारदर्शिता के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की भी जाएगी।

इस देश से लाया गया था चीता

बता दें कि चीता उदय को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।  इसी साल 18 फरवरी को 11 और चीतों के साथ उसे एमपी के कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट किया गया था।

मादा चीता की भी हो चुकी है मौत

बता दें कि इससे पहले बीते 28 मार्च को कूनो नेशनल पार्क में ही एक मादा चीता, साशा की मौत हो गई थी। उसकी मौत की वजह किडनी में संक्रमण बताई गई थी। 22 जनवरी को साशा की बीमारी का पता चला था। तभी से विशेषज्ञों की राय से उसका इलाज किया जा रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़े:

Bollywood: फेक न्यूज फैलाने पर घिरे फिल्म समीक्षक उमैर संधू, एक्ट्रेस उर्वीश रौतेला ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए मामला

 South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

MP news Kuno National Park chhetah died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें