Advertisment

Bengal Politics: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने थामा TMC का हाथ

Bengal Politics: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने थामा TMC का हाथ, Another big setback for Congress former President son joins TMC hand in Bengal Politics

author-image
Shreya Bhatia
Politics: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नेता कीर्ति आजाद ने छोड़ी पार्टी, TMC में हुए शामिल

बंगाल।  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत बनर्जी ने  सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। बता दें कि पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी, कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से भी मिले थे। कुछ दिनों पहले अभिजीत बनर्जी का बयान आया था कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे और उनका टीएमसी या किसी दूसरी पार्टी में शामिल होनी की खबरें गलत हैं।

Advertisment

नौ जून को अभिजीत मुखर्जी टीएमसी जिलाध्यक्ष और जंगीपुर सांसद समेत कई नेताओं से जंगीपुर स्थित अपने आवास पर मिले थे। इस बैठक में टीएमसी सांसद खलीलुर रहमान, जिलाध्यक्ष अबू ताहिर, विधायक इमानी विश्वास, दो मंत्री अखरुज्जमां और सबीना यास्मीन समेत कई लोग शामिल थे। हालांकि अभिजीत मुखर्जी ने इसे खारिज कर दिया था और कहा था कि ये लोग मेरे पिता जी के अच्छे मित्र हैं और उनके आवास पर चाय के लिए आए थे। बता दें कि अभिजीत मुखर्जी जंगीपुर से सांसद रह चुके हैं और ममता बनर्जी के साथ उनके काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं।

Congress कांग्रेस india news in hindi Latest India News Updates india news pranab mukherjee WEST BENGAL TMC Bengal Politics बंगाल टीएमसी nationalIndia News in Hindi abhijit mukherjee Abhijit Mukherjee joins TMC Abhijit Mukherjee TMC pranab mukherjee son Pranab Mukherjee son TMC spranab mukherjee अभिजीत बनर्जी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी प्रणव मुखर्जी का बेटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें